1.

छठवें चरण में प्रदेश की सीटों पर होगा 12 मई को चुनाव। सुलतानपुर, प्रतापगढ़, अम्बेडकरनगर, फूलपुर, प्रयागराज, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में होगा चुनाव।

2.

प्रयागराज की फूलपुर और इलाहाबाद सीटों पर आज प्रचार का आख़िरी दिन है। आख़िरी दिन बीजेपी की तरफ़ से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कांग्रेस पटेल की सभाएं होगी। तो वहीं समाजवादी पार्टी रोड शो के जरिये अपनी ताकत का एहसास कराएगी।

3.

प्रियंका गांधी पूर्वांचल के दौरे पर है आपको बता दे प्रचार का आज आखिरी दिन, आज प्रियंका गांधी भदोही, बलिया, डुमरियागंज आदि स्थानों पर प्रचार करेगी।

4.

बसपा सुप्रीमो मायावती आज दिल्ली में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक जनसभा संबोधित करेंगी। सभा सुबह 11 बजे रामलीला मैदान, जीटीबी हॉस्पिटल के सामने, दिलशाद गार्डन में होगी।

5.

सपा के रोड में पार्टी सांसद डिम्पल यादव, राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन और लखनऊ सीट की उम्मीदवार पूनम सिन्हा शामिल होंगी।

6.

स्मृति ईरानी आज जी.एम. इण्टर कालेज, बिल्थरा रोड, बलिया में सलेमपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रवीन्द्र कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगी। उसी के साथ स्मृति ईरानी शाम जीवन राम छात्रावास का मैदान, डी.सी.एस.के. इण्टर कालेज के सामने, मऊ में घोसी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी हरिनारायण राजभर के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगी।

7.

गडकरी दोपहर में आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कालेज मैदान, पथरदेवा, देवरिया मे भाजपा प्रत्याशी डा0 रमापति राम त्रिपाठी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि शाम को खेल के मैदान हल्दी, बलिया में भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

8.

इलाहाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी के समर्थन में दोपहर 2:30 बजे रामलीला मैदान, गरईया जारी बाजार में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

9.

मध्यस्थता कमिटी आज अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। 8 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जज एफ एम कलीफुल्ला, धर्म गुरु श्री रविशंकर और वरिष्ठ वकील श्रीराम पंचु को मध्यस्थ नियुक्त किया था। सभी पक्षों से बात कर मसले का सर्वमान्य हल निकालने को कहा था।

10.

पुनर्विचार याचिकाओं में कोर्ट से मांग की गई है कि वो फ्रांस के साथ हुए विमान सौदे को सही करार देने वाला फैसला वापस ले। सरकार ने इस मांग का विरोध किया है। राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका कोर्ट के फैसले को गलत तरीके से पेश करने के लिए दायर की गई है। राहुल ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने चौकीदार नरेंद्र मोदी को चोर कहा है। राहुल ने अपनी गलती मानते हुए कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी है।

11.

लखनऊ में मोहनलालगंज के दीवानगंज में बुजुर्ग किसान की गला रेतकर की गई हत्या। खेत मे खून से लथपथ मिला 70 वर्षीय प्यारे पासी का शव। मौके पर पहुंची पुलिस ने की छानबीन और जांच में जुटी। हत्यारों का नहीं लगा कोई भी सुराग।

12.

ग्रेटर नोएडा में बेटे ने पिता को गोली मारी की हत्या फिर खुद को भी गोली मारी। बाप बेटे में मामूली बात पर हुई थी कहासुनी उसी के चलते हुआ यह हादसा। बेटे की गोली लगने से हुई मौके पर मौत, पिता गंभीर रूप से घायल है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू की।

13.

मेरठ के जानी थाना इलाके में भोला झाल के पास देर रात एक कार में दो लोगों की लाश मिलने पर हड़कंप मच गया। कार की अगली खिड़की के लॉक खुले थे जबकि शीशे बंद थे। सूचना पाकर एसपी देहात और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे।

14.

दोनों युवकों की मौत कार में दम घुटने से हुई। बताया ये भी जाता है कि कार में कार्बन मोनोआक्साइड गैस के चलते मौत हो सकती है।

15.

ग्रेटर नोएडा कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड कोट पुल के पास एक युवती को जान से मारने की नीयत से तेजाब डाल कर घायल कर दिया और नहर के पास फैक कर फरार हो गये। घायल युवती को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

16.

उत्तराखंड में हाल ही में हुई दलित की हत्या को लेकर पूरी देवभूमि शर्मसार है। टिहरी ज़िले के नैनबाग के युवक जितेंद्र दास को इतना मारा गया कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला एक शादी समारोह में दलित का संवर्णो के बीच कुर्सी में बैठकर खाने के विवाद से शुरू हुआ था।

17.

प्रशासन के द्वारा लगातार एससी/एसटी के संरक्षण को लेकर भले ही लाख दावे और अच्छी क़ानून व्यवस्था की बात की जाती हो लेकिन आंकड़ों पर ग़ौर करें तो पिछले तीन सालों में ऐसे मामलों में इज़ाफ़ा हुआ है।

18.

पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने की मारपीट। आधा दर्जन दबंगों ने डॉक्टर की क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर और उनके लड़के से की मारपीट। 3 दिन पहले भी भी दबंगों ने डॉक्टर के लड़के पर किया था जानलेवा हमला। पुलिस दबंगों की तलाश में जुटी है।

19.

ऋषिकेश में चंद्रेश्वर नगर चिकित्सक की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने महिला की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा काटा।

20.

गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया । जब परिजनों द्वारा महिला की बीमारी संबंधी निर्मल आश्रम अस्पताल के कागजात मांगे गए तो अस्पताल के डॉक्टर शोएब द्वारा कागजों को छुपाने की कोशिश की गई।

21.

हिमालय के चारधामों में से एक धाम बदरीनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह 4.15 बजे खोले गए। 7 मई को गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा शुरू हो गई है।

22.

सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद अतीक अहमद के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश। गृह विभाग ने देवरिया जेल में व्यापारी से मारपीट मामले को भेजा सीबीआई जांच का पत्र।

23.

देवरिया जेल में बंद रहकर माफिया अतीक अहमद ने रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल को देवरिया जेल में बंधक बनाकर की थी मारपीट। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच के साथ अतीक को गुजरात जेल भेजने का दिया था आदेश।

24.

अतीक अहमद अभी भी नैनी जेल में है बंद। उत्तर प्रदेश कारागार विभाग को गुजरात सरकार से मंजूरी का इंतजार है की गुजरात के किस जेल में रखा जाएगा।

25.

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बढ़ते हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग की पहल।

26.

15 मई तक ओवरस्पीडिंग के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष अभियान। मौके पर ही किया जाएगा ओवरस्पीडिंग करने वालों का चालान।

27.

ठाकुरगंज के मोहनी पुरवा में देर रात मामूली विवाद के बाद पथराव और मारपीट का मामला सामने आया है। दो युवकों के आपसी विवाद में हुआ था पथराव, मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगो को खदेड़ा।

28.

सिविल कोर्ट मे फर्जी महिला वकील हुई गिरफ्तार। रजनी शर्मा फर्जी वकील बनकर एसीजेएम-8 के कोर्ट मे वकालत कर रही थी।

29.

एडवोकेट के पूछताछ करने पर लगी गाली गलौज और वजीरगंज मे वकील की तहरीर पर कथित महिला वकील पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके किया गिरफ्तार।

30.

एकेटीयू के कॉलेजों में पढ़ने वाले 316 छात्र-छात्राओं पर लटकी तलवार। सभी ने झारखंड स्टेट ओपन स्कूल से इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट लगाकर लिया है एकेटीयू के कॉलेजों में दाखिला। सर्टिफिकेट्स की मान्यता की जांच के लिए एकेटीयू ने बनाई 4 सदस्यीय जांच समिति। 15 दिन में जांच समिति को देनी है रिपोर्ट।