एक्सप्लोरर

ABP GANGA TOP 30 NEWS: एक जनवरी 2020 की सियासत से लेकर अपराध तक की बड़ी खबरें

ABP GANGA TOP 30 NEWS: एक जनवरी 2020 की सियासत से लेकर अपराध तक की बड़ी खबरें पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में।

  1. बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा समाजवादी पार्टी अभी कह रही है कि योगी सरकार की जांच कराएगी पहले मुलायम सिंह यादव और मायावती और अखिलेश भी ऐसा कहा करते थे क्यों पूर्वर्ती सरकार की जांच कराएंगे लेकिन किसी की जांच नहीं हुई और रही बात हमारी सरकार की जांच कराने की तो इस सरकार में कुछ गलत हुआ ही नहीं तो जांच किस बात की। सीएए को लेकर तमाम पार्टियां किस लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, समझ से परे है हमारी सरकार ने अब तक कौन से मुसलमान की नागरिकता छीन ली या इस बिल में किस की नागरिकता छीन लेगा अधिकार है जिसको लेकर यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रियंका अभी यूपी की राजनीति में नई नई है उनको पता होना चाहिए यूपी में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है

  2.  UP TET का संशोधित कार्यक्रम जारी। 8 जनवरी को परीक्षा होगी और 7 फरवरी को रिजल्ट जारी होगा।  8 जनवरी को दो भाग में परीक्षा होगी। सुबह 10 बजे से प्राइमरी और दोपहर 2.30 बजे से अपर प्राइमरी स्तर की परीक्षा होगी। 14 जनवरी को वेबसाइट पर उत्तरमाला जारी होगी। 17 जनवरी तक उत्तरमाला पर आपत्ति  कर सकेंगे।  28 जनवरी तक विषय विशेषज्ञ समिति आपत्तियों का निराकरण करेगी। 31 जनवरी को फाइनल उत्तरमाला जारी होगी। परीक्षा में 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं।

  3. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी सरकार का जमकर घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने में नाकाम है, इसीलिए जो सत्र बुलाती बीच में ख़त्म कर भाग जाती है। पिछली बार 4 दिन का सत्र था लेकिन क्वेश्चन आवर में ही सारा बजट पास करा लिया जो असंवैधानिक है।
  4.  रामगोविंद चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ विषय से अलग हटकर बोलते हैं। मंगलवार को संसदीय कार्यमंत्री ने परंपरा को तोड़ा। ये सरकार विपक्ष की बात नहीं सुनना चाहती। उन्होंने कहा किNRC और CAA के विरोध प्रदर्शन हुए तो सरकार ने दमनकारी नीति अपनाई। ये सरकार नाकाम है और कानून व्यवस्था खस्ताहाल चल रही है।
  5.  गोरखपुर के सांसद व अभिनेता रवि किशन के पिता पंडित श्याम नारायण शुक्ला का देर रात निधन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए रवि क्रिशन से बात की
  6. देशवासियों को नए साल पर पीएम मोदी, सीएम योगी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी शुभकामनाएं.. ट्वीट कर लिखा नया साल आपके जीवन में लाए खुशियां और तरक्की दे।
  7. बसपा सुप्रीमो मायावती ने नए साल पर देश व प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 2019 की तरह 2020 दुखदाई और कष्टदाई ना हो। उन्होंने कहा कि बीता हुआ साल सांप्रदायिक एवं संकीर्ण सोच व कार्यशैली की वजह से विभाजनकारी और संविधान को कमजोर करने वाला था। नए साल की बधाई के साथ मायावती ने नसीहत देते हुए कहा कि इस देश में विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं, हमें यहां सभी धर्मों के संस्कृति और सभ्यता का पूरा सम्मान करना चाहिए। किसी भी मामले में विरोध करने का तरीका धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला नहीं होना चाहिए।देश में अमन चैन और सौहार्द्र का वातावरण बनाए रखना चाहिए।
  8.  यूपी में 11 IAS अफसरों का प्रमुख सचिव और 8 IAS अफसरों का  सचिव ग्रेड में प्रमोशन  का आदेश जारी। वहीं, 22 IAS अफसरों का तबादला हुआ है। पंकज कुमार मुख्य सचिव के प्रमुख स्टाफ ऑफिसर  बने। आमोद कुमार नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव बने। महिला कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव मोनिक एस गर्ग को वेटिंग में रखा गया। प्रमुख सचिव वीना कुमार मीणा को महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, महानिदेशक राज्य पोषण मिशन का भी चार्ज मिला। डॉ. रोशन जैकब को भूतत्व विभाग का सचिव बनाया गया।
  9. अनुराग श्रीवास्तव को प्रमुख सचिव नमामि गंगे, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, लघु सिंचाई, भूगर्भ जल विभाग की जिम्मेदारी। अनीता सिंह को प्रमुख सचिव पंचायती राज, दिनेश चंद्र को सचिव सार्वजानिक उद्यम विभाग। गौरव दयाल को चित्रकूट धाम मंडल बाँदा का आयुक्त बनाया गया।
  10.   गोविन्द राजू को आयुक्त व निदेशक उद्योग, एमडी राज्य वस्त्र निगम और शशिभूषण लाल सुशील को दुग्ध आयुक्त बनाया गया।सत्येंद्र कुमार सिंह को सचिव कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग, प्रांजल यादव को विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग। आराधना शुक्ल से विशेष कार्याधिकारी नॉएडा, अमित मोहन प्रसाद से विशेष कार्याधिकारी ग्रेटर नॉएडा का चार्ज छिना। सेमुअल पाल एन को परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी बनाया।
  11.   अयोध्या के CDO अभिषेक आनंद को बरेली का नगर आयुक्त बनाया गया। ए दिनेश कुमार को विशेष सचिव नमामि गंगे, अनुज सिंह को गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी का उपाध्यक्ष बनाया गया।हर्षिता माथुर CDO गोरखपुर, आशीष कुमार को आगरा का अपर आयुक्त, जीएस प्रियदर्शी को अलीगढ का कमिश्नर बनाया गया।
  12. पूरे प्रदेश में जारी है कोहरे और सर्दी का सितम। दिसंबर की ठंड में टूटा 119 साल का रिकॉर्ड। नए साल के आगाज पर थोड़ा बढ़ा तापमान।
  13.  अम्बेडकरनगर: सड़क दुर्घटना में डायल 100 में तैनात सिपाही की मौत हो गई। NH 233 पर बरियावन की क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी थी। मृतक सिपाही  संतोष सरोज  हंसवर थाना क्षेत्र के डायल 100 में तैनात था। मामला टाण्डा कोतवाली क्षेत्र का है।
  14. झांसी स्टेशन का आज जन्मदिन है। अधिकारियों ने केक काटकर झांसी स्टेशन का 131 वां जन्मदिन मनाया। इसी उपलक्ष्य में झांसी स्टेशन पर एयर क़्वालिटी इंडेक्स का उद्घाटन  किया गया। अधिकारियों ने झांसी स्टेशन के जन्मदिन पर स्टेशन की उपलब्धियां गिनाईं।
  15.  महोबा: शीतलहर की चपेट में आकर किसान सहित 2 की मौत।खेत पर काम करते समय किसान ठंड की चपेट में आया। जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
  16. ग्रेटर नोएडा: दादरी में बदमाशों के हौसले बुलंद। बदमाश ने एटीएम को अपना निशाना बनाया। बदमाश ने कुल्हाड़ी से  एटीएम मशीन को लूटने की कोशिश की। हालांकि, वो एटीएम लूटने में नाकामयाब रहे। कुल्हाड़ी से एटीएम मशीन को तोड़ते हुए बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। घटना के वक्त एटीएम मशीन में लाखों रुपए थे। दादरी नगर के रेलवे रोड पर स्थित ओरियंटल एटीएम मशीन की घटना है।
  17. कौशांबी: 25 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार। एसओजी और मंझनपुर पुलिस ने बरामदगी की। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा आरोपी युवक भी गिरफ्तार। मंझनपुर के भरसवां मोड़ के पास आरोपी पकड़ा गया।
  18.   देहरादून: सचिवालय के अनुभाग अधिकारी के पैसों के लेनदेन के मामले में मुख्य सचिव उत्पल कुमार का बड़ा ब्यान। उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही और कहा कि जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी। नए साल पर बुलाई बैठक में उन्होंने  अधिकारी -कर्मचारियों को शासन की छवि को बनाये रखने को कहा। अनुभाग अधिकारी और शिक्षा मंत्री के निजी सचिव की स्कूल संचालक से पैसे का लेनदेन करते हुए ऑडियो वायरल हुआ था।
  19.   वाराणसी में केंद्रीय  गृह राज्य मंत्री जय किशन रेड्डी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर व्यंग करते हुए कहा कि जब NPR और CAA का मतलब नहीं पता, तो किस बात का विरोध कर रहे हैं। इससे अच्छा है कि उनको किसी अच्छे ट्यूटर से ट्यूशन लेना चाहिए।  देश मे नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी की आड़ में जो भी हिंसा हुई उसके लिए सभी विपक्षी राजनैतिक पार्टियां को जिम्मेदार बताया। केंद्रीय  गृह राज्यमंत्री जे किशन रेड्डी ने बताया कि संविधान के प्रावधानों के अनुरूप नागरिक संशोधन कानून पूरे भारत मे लागू किया जाएगा ।
  20. साध्वी निरंजन ज्योति का कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंज। कहा, उपनाम में गांधी हटाकर फिरोज लगाएं। साधवी बोलीं 'नकली गांधी' नहीं समझ सकते भगवा।
  21.   देहरादून: भाजपा से निष्काषित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन और भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल की संयुक्त पत्रकार वार्ता की। दोनों ने आपसी झगड़े को खत्म करने की बात कही। एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं।
  22.   कोटद्वार: जनरल बिपिन रावत के सीडीएस बनने पर खुशी का माहौल। रावत के पैतृक गांव में जश्न मनाया जा रहा है। बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया गया सीडीएस बनाएं जाने पर जनरल विपिन रावत के पैतृक गांव सैंण में खुशी की लहर है। नाच गाना बैंड बाजे और भोज के साथ जश्न मनाया जा रहा है। जनरल रावत पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाक के सैंण गांव के मूल निवासी हैं।
  23.   बागेश्वर: ढाई किलो अवैध चरस के साथ एक व्यक्ति चेकिंग के दौरान गिरफ्तार। आरोपी अवैध चरस को हल्द्वानी बेचने जा रहा था। अवैध चरस की कीमत ढाई लाख बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस  ने आरोपी एनडीपीसी एक्ट 8/20 एक्ट  के तहत गिरफ्तार  कर आरोपी को जेल भेजा।
  24.   रूड़की: पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। 16 बाइकें भी बरामद की गईं, एक आरोपी अभी फरार है।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ये आरोपी हरिद्वार, सहारनपुर सहित आसपास क्षेत्रों से बाइक चोरी करते थे। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
  25.   मिर्जापुर: पुलिस ने 11 लाख कीमत की 110 ग्राम हीरोइन ने बरामद की।  हीरोइन के साथ चार अभियुक्त भी गिरफ्तार । कटरा कोतवाली पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी की।
  26. विकासनगर: कालसी कोटी रोड पर बाइक से हादसा हुआ। घायल युवक को कालसी पुलिस ने 108 के माध्यम से सीएचसी विकासनगर पहुंचाया। सीएचसी में घायल का उपचार चल रहा है। घायल युवक चकराता का बताया जा रहा।
  27. औरैया: L.AND.T कंपनी के नाम से फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। 6 लोगों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया। लैपटॉप, प्रिंटर, 8 मोबाइल समेत प्रेस का एक कार्ड फर्जी आधार कार्ड बरामद किया। कंपनी के फर्जी फार्म व लेटरहैड भी बरामद। 45 लोगों के साथ पैसा दिलाने  के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया।जिसमें अधिकतर महिलाएं शामिल हैं। ये फर्जी ऑफिस बेला थाना क्षेत्र के सहार कस्बे में खोला गया था ।
  28. कन्नौज: नए साल के मौके पर कन्नौज में जमकर अश्लील डांस हुआ। रोक के बावजूद पुलिस की मेहरबानी से बारबालाओं ने जमकर अश्लील ठुमके लगाए। बार बालाओं के ठुमकों पर लोगो ने जमकर पैसे लुटाए। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र में जमकर अश्लील डांस कराया गया। छिबरामऊ कोतवाली से सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र चन्दरपुर गांव का मामला।
  29. नए साल में असम की नई नवेली दुल्हनों को बीजेपी सरकार का तोहफा। शर्त पूरे करने वाली हर दुल्हन को सरकार की तरफ से मिलेगा 10 ग्राम सोना। जनवरी 2020 से 'अरुंधति स्वर्ण योजना' स्कीम होगी लागू।
  30.   एक बार फिर बढ़ी PAN और आधार लिकिंग की समयसीमा। 31 मार्च 2020 तक पैन को आधार से लिंक करने की बढ़ी मियाद।8वीं बार सरकार ने बढ़ाई दोनों दस्तावेजों को लिंक करने की डेडलाइन।
और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

WPL 2025: गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
रामदास अठावले ने किया महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का विरोध, कहा- 'धार्मिक सौहार्द को...'
रामदास अठावले ने किया महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का विरोध, जानें क्या कहा?
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनीं ये हिट फिल्में, OTT पर देखें
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

New Delhi Railway Station Stampede: नहीं थे इंतजाम...फिर क्यों किए दावे तमाम? | Breaking NewsNew Delhi Railway Station Stampede: 3 ट्रेन.. 1 प्लेटफॉर्म.. तय था मौत का तूफान! | Breaking NewsDelhi Railway Station Stampede: प्रयागराज से दिल्ली..बदला कुछ नहीं! नई दिल्ली भगदड़ के 'वो' विलेन!Sandeep Chaudhary: कोई नहीं कसूरवार.. जनता अपनी जान की खुद कसूरवार ! Delhi Railway Station Stampede

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
WPL 2025: गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
रामदास अठावले ने किया महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का विरोध, कहा- 'धार्मिक सौहार्द को...'
रामदास अठावले ने किया महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का विरोध, जानें क्या कहा?
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनीं ये हिट फिल्में, OTT पर देखें
SME IPO News: शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
हैवी ड्राइवर! लैपटॉप चलाते हुए कार ड्राइव कर रही महिला का हुआ मोटा चालान, वायरल हो रहा वीडियो
हैवी ड्राइवर! लैपटॉप चलाते हुए कार ड्राइव कर रही महिला का हुआ मोटा चालान, वायरल हो रहा वीडियो
IPL 2025 DC Schedule: 25 मार्च को गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच, जानें DC का फुल शेड्यूल
25 मार्च को गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच, जानें DC का फुल शेड्यूल
Myths Vs Facts: क्या पीरियड्स में गड़बड़ी गंभीर बीमारी के हैं लक्षण?  जानें क्या है पूरा सच
क्या पीरियड्स में गड़बड़ी गंभीर बीमारी के हैं लक्षण? जानें क्या है पूरा सच
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.