1. पू्र्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सदैव अटल घाट पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।

  2. पीएम नरेंद्र मोदी आज लखनऊ के दौरे पर रहेंगे। जहां वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कांस्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे। पीएम के दौरे के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है।

  3. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर लखनऊ मे अभेद्य किलेबंदी। सुरक्षा के लिए 18 एसपी, 19 एडिशनल एसपी, 32 डिप्टी एसपी, 42 इंस्पेक्टर, 300 सब इंस्पेक्टर, 6 महिला सब इंस्पेक्टर, 270 हेड कांस्टेबल, 1450 सिपाही, 200 महिला कॉन्स्टेबल के साथ 10 कंपनी पीएसी और 4 कंपनी सीपीएफ लगाई गईं।
  4. यूपी कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी को मजबूत करने के लिए 43 जिलाध्यक्षों की घोषणा की है।

  5. सीएए और एनआरसी के विरोध में यूपी में हुई हिंसा पर बीएसपी सुप्रीमो मायवती ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'CAA/NRC विरोधी हिंसा में सर्वाधिक यूपी में मारे गए लोगों की सही जाँच-पड़ताल करके व इनमें जो लोग निर्दोष हैं उनकी मदद के लिए सरकार आगे आए तो यह बेहतर होगा।'
  6. कमलेश तिवारी हत्याकांड में एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल की। एसआईटी ने सीजेएम कोर्ट में 13 आरोपियों के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल की है। हत्याकांड में शामिल हत्यारोपीयों की मदद करने वाला तनवीर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
  7. मथुरा में एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कारण करीब आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। एक्सप्रेस वे पर पहले से एक गाड़ी पलटी हुई थी। जिसमें पीछे से आ रही गाड़ियों की टक्कर लग गई। एक के बाद एक गाड़ियां आपस में टकराने लगीं और करीब आधा दर्जन गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं। बाद में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

  8. काशी में क्षत्रिय धर्म संसद का आयोजन होगा। जिसमें राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, सांसद जगदंबिका पाल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गुजरात से 1200 सदस्यों का दल भी काशी पहुंचेगा।

  9. गाजियाबाद में 53 शांति दूत चुने गए। शनिवार को इन सभी को सम्मानित किया जायेगा। जिले में 20 तारीख को हुए बवाल के दौरान अमन का पैगाम देते दिखे थे।
  10. आगरा जिला शीत लहर की भयंकर चपेट में है। घने कोहरे के आगोश में समाया जनजीवन। रेलवे पर भी कोहरे की जबरदस्त मार दिख रही है। जिस कारण गतिमान, शताब्दी , ताज, कर्नाटक राजधानी सहित सभी ट्रेन लेट चल रही है। ट्रेन लेट होने और ठंड से यात्री परेशान हो रखे हैं। अप ओर डाउन की सभी ट्रैन लेट हैं। ताजमहल भी ठंड की चादर में लिपटा हुआ है। कई किलोमीटर दूर से नज़र आने वाला ताजमहल चंद मीटर से भी नज़र नहीं आ रहा।
  11. मेरठ पुलिस ने पीएफआई के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पीएफआई के गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ कर रही है, ताकि पुलिस उनके आकाओं तक पहुंच सके। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अब तक पीएफआई के 6 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं। मंगलवार को शामली में भी चार पीएफआई के सदस्य गिरफ्तार हुए थे।
  12. मेरठ में पीएफआई के गिरफ्तार सदस्य जावेद और अजमल मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और आपको बता दें मेरठ में सबसे ज्यादा दंगा लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में ही हुआ।
  13. मेरठ: एनआरसी के विरोध में बवाल का मामला। लिसाड़ी गेट इलाके के 400 शस्त्र लाइसेंस रिन्यूअल पर रोक लगा दी गई है। लाइसेंसी हथियार बवाल में प्रयोग करने का अंदेशा लगने के बाद ये कार्रवाई की गई है। वीडियो फोटो के आधार उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है।
  14.   सीबीआई ने यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के पूर्व सीईओ पीसी गुप्ता और 21 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया,मथुरा में बड़े पैमाने पर ज़मीन खरीदकर अथॉरिटी को करीब 126 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप ,यूपी सरकार के कहने पर सीबीआई ने जांच शुरू की।
  15. लखनऊ में बिजली विभाग के पीएफ घोटाले में ईडी की दिल्ली टीम ने डेरा डाला। डिप्टी डायरेक्टर के साथ आई ईडी की टीम लखनऊ में अब जांच करेगी। ईडी की टीम ने ईओडब्ल्यू से घोटाले के दस्तावेज हासिल किए है। ईडी ईओडब्ल्यू दस्तावेजों में मनी लॉन्ड्रिंग को खंगाल रही है। अगर मनी लॉन्ड्रिंग के सुबूत मिलेंगे, तो ईडी एफआईआर दर्ज करेगी। बता दें कि ईओडब्ल्यू ने 28 बोगस कंपनियों और फर्मों के सहारे काले धन को सफेद करने के खेल के बारे में बताया है। आरोप है कि 14 कंपनियों से निवेश कराया गया और 14 कंपनियों से मिले कमीशन की बंदरबांट हुई। ईओडब्ल्यू कमीशन खोरी में मनी लॉन्ड्रिंग को खंगालने में जुटी है।
  16. यूपी के सोनभद्र जिले में मुर्गी से भरी पिकअप और कन्टेनर ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही पिकअप चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। झारखंज से वाराणसी के लिए मुर्गी से भरी पिकअप जा रही थी।
  17.   संभल पुलिस ने सीएए के विरोध के दौरान हिंसा फैलाने उपद्रवियों के फोटो  जारी किए हैं। जनता से पहचान कर पुलिस को सूचना देने की अपील भी की गई है।
  18.   बलरामपुर में अवैध कच्ची शराब बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 2 भट्ठी, 20 कुंतल लहन व 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। इस पूरे मामले में पुलिस ने 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। थाना रेहरा बाजार पुलिस ने  कार्रवाई की है।
  19.   अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना को एक वर्ष पूरा हो गया है। एक साल पूरा होने पर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अटल आयुष्मान योजना के तहत लाभ उठाने वाले लाभार्थी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लाभर्थियों से  मुलाकात की। मुलाकात के दौरान लाभर्थियों ने मुख्यमंत्री को निःशुल्क इलाज मिलने पर आभार जताया । स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने कहा कि इस एक साल में 1 लाख 10 हजार लोगों को योजना के तहत निःशुल्क लाभ मिला।  12 हजार गंभीर  बीमारी वाले लोग योजना के लाभ से आज स्वस्थ हैं।
  20.   कोटद्वार प्रशासन की टीम ने छापेमारी के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। छापेमारी के दौरान कोटद्वार सुखरौ नदी में अवैध खनन कर रहे 9 ट्रैक्टर ट्रॉलिओं को सीज किया गया है। प्रशासन द्वारा अवैध खनन करने वालों पर लगातार कार्रवाई हो रही है।  उपजिलाधिकारी स्वयं अवैध खनन पर छापेमारी कर रहे हैं।
  21. हरदोई के शाहाबाद में युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। मामूली विवाद में दबंग फायरिंग कर फरार हो गया।
  22. यूपी में जारी है ठंड और कोहरे की मार ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। कई जिलों में पारा 6 डिग्री से नीचे लुढक गया है। बर्फीली हवाएं चलने से लोगों की परेशानी बढ़ी है। रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है।
  23. बर्फबारी के बाद उत्तराखंड में बिगड़े हालात। पौड़ी के कई गांव में पिछले हफ्तेभर से बिजली नहीं है। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा है।
  24. कानपुर में ट्रक और ओमनी की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ओमनी में आगे बैठे दो लोगों की मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को ओमनी से बाहर निकाला गया। कोहरे के कारण भिड़ंत हुई। थाना सजेती के अलियापुर टोलप्लाज़ा का मामला।
  25. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में अपने एक बयान में गंगा जल को पवित्र और पीने लायक शुद्ध बताया था। जिसके बाद मातृ सदन संस्था के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए उन्हें गंगा जल पीने की चुनौती दे डाली है।
  26. फिरोजाबाद पुलिस ने एक बार फिर उपद्रवियों की फोटो जारी की है। सीएए और एनआरसी के विरोध के दौरान हिंसा फैलाने वाले इन उपद्रवियों की फोटों के पोस्टर शहर में चस्पा दिए गए हैं।
  27. बाराबंकी: कोलकाता घूमने गई नव विवाहिता रोशनी बानों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामला दरियाबाद थाना अंतर्गत पतुलकी गांव का है। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
  28. बुलंदशहर के अनूपशहर में बुजुर्ग महिला से लूटपाट.. 67 हजार रुपये नकदी से भरा थैला लूटकर बदमाश फऱार हो गए हैं।
  29. वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में आरती ज्वेलर्स के मालिक की हत्या का मामला सामने आया है। दुकान के अंदर खून से लथपथ हालात में व्यापारी का शव बरामद हुआ है। दुकान में रखें सारे जेवर भी गायब है। आशंका जताई जा रही है कि डकैती के विरोध में व्यापारी की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 
  30.  क्रिसमस के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज का पॉश इलाका सिविल लाइंस बिजली की रंगीन रोशनी से जगमगा उठा.... इलाके कोबेहद ख़ूबसूरती से सजाया गया। हेरिटेज बिल्डिंग पत्थर गिरजाघर में पांच लाख बल्बों से की गई बिजली की अदभुत सजावट देखते ही बनी... आल सेंट कैथेड्रिल चर्च को एशिया का सबसे बड़ा चर्च माना जाता है