1.

वाराणसी में पीएम मोदी आज 11 बजे से 12 बजे के बीच कलेक्टर ऑफिस में भरेंगे नामांकन, शामिल होंगे एनडीए के नेता।

2.

बाराबंकी में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की होगी रैली। शाम 4 बजे रामनगर के यूनियन इंटर कॉलेज मैदान में पार्टी प्रत्याशी उपेंद्र रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे गृह मंत्री।

3.

हमीरपुर और जालौन में आज गठबंधन की होगी बड़ी रैली। जनसभा को संबोधित करेंगे अखिलेश यादव और मायावती। पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार।

4.

कन्नौज में आज डिंपल यादव का रोड शो। सुबह साढ़े 10 बजे होगी रोड शो की शुरुआत। बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे सपा कार्यकर्ता।

5.

बिहार, ओडिशा और महाराष्ट्र में आज राहुल गांधी की रैली। साढ़े 1 बजे समस्तीपुर, 2 बजे ओडिशा के बालासोर और 6 बजे महाराष्ट्र के अहमदनगर में होगी जनसभा।

6.

नामांकन से एक दिन पहले मोदी ने किया 7 किलोमीटर लंबा रोड शो। रोड शो बीएचयू के लंका गेट से शुरू होकर अलग अलग इलाकों से होता हुआ दशाश्वमेध घाट पर पहुंचा। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री गंगा आरती में भी शामिल हुए।

7.

मां गंगा की आरती के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी ने काशी विश्वनाथ जी के किए दर्शन। वाराणसी के पेरिस होटल में प्रधानमंत्री मोदी जी की 3,000 प्रभावी लोगों से हुई मुलाकात।

8.

वाराणसी में मोदी जी के रोड शो में दिखे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी थे तैनात।

9.

पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ी साल 2014 जैसी भीड़, एक बार फिर मोदीमय नजर आया काशी का नजारा।

10.

वाराणसी रोड़ शों में दिखी चौकीदार की धूम, रोड शो में लोगो ने कहा 'मैं भी चौकीदार' वही लोगो ने पीएम मोदी को बताया असरदार।

11.

बनासर में पीएम मोदी के रोड शो का स्वागत करने के लिए बनाए गए 101 वेलकम प्वाइंट्स ये ही नहीं जगह जगह पर किया गया पीएम के काफिले का स्वागत।

12.

पीएम मोदी के रोड शो में बीजेपी नेताओं की भरमार देखने को मिली, पूरे देश ने देखा पीएम मोदी का शक्ति प्रदर्शन वही पार्दी समर्थकों ने दावा किया कि मोदी की लहर है बरकरार।

13.

शाम होते ही रोशनी से गुलजार हुई काशी की सड़कें, दिन ढलने के बाद रोशनी में जगमगाया मोदी का रोड शो, रोड शो में दिए की तरह नजर आया पीए मोदी का काफिला।

14.

काशी के लोगों ने लगाए मोदी के समर्थन में बैनर, पीएम मोदी के भव्य स्वागत की दिखी जगह जगह तस्वीरें, रोड शो में सुनाई दी डमरू से लेकर ढोल की थाप।

15.

अलग अलग कैमरों में कैद हुई पीएम मोदी के रोड शो की तस्वीरें, सड़क से लोकर छतों तक चढ़े लोग, भगवा रंग में रंगी नजर आई काशी, मोदी के काफिले पर हुई फूलों की बारिश, मोदी के समर्थन में लगे नारे।

16.

नोएडा के सेक्टर 18 मार्केट में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को पकड़ने गई पुलिस के पसीने छूट गए। युवक ने थाने पर आने के बाद भी हंगामा किया, जब पुलिस उसको लेकर मेडिकल कराने जिला अस्पताल पहुंची, तो हाथो में हथकड़ी लगी होने के बावजूद शराबी युवक ने उपद्रव बजाना शुरू कर दिया और इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर की टेबल पर रखा शीशा को हथकड़ी मार कर तोड़ दिया।

17.

रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा की रिमांड खत्म होने के बाद आज साकेत कोर्ट में होगी पेशी। कोर्ट से एक बार फिर से मांगी जा सकती है अपूर्वा की रिमांड। अपूर्वा पर है गला दबाकर रोहित की हत्या का आरोप।

18.

वैज्ञानिक सबूतों और फोरेंसिक सबूतों के आधार पर हुई अपूर्वा की गिरफ्तारी, रोहित के साथ शादी से खुश नहीं थी अपूर्वा,, 16 अप्रैल की रात को रोहित के कमरे में जाकर वारदात को दिया अंजाम, रोहित का गला दबाकर की थी हत्या।

19.

अपूर्वा ने की थी जांच भटकाने की कोशिश, रोहित की हत्या के बाद सुबूत मिटाने के किए थे प्रयास, पिछले साल मई में हुई थी रोहित शेखर से अपूर्वा की शादी।

20.

देवप्रयाग में घूमने आये पति पत्नी की नदी में डूबने से हो गयी मौत है। घटनाक्रम के अनुसार दोनो पति पत्नी दोपहर में भागिरथी नदी में बेठे हुए थे तथी पत्नी का पेर फिसल गया और वह नदी में जा गिरी। पत्नी को बहता देख कर पति उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया तेज बहाव के कारण पति नदी की धाराओं में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानयि पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू जारी कर दिया था। जिसमें पत्नी का शव बरामाद कर लिया गया जबकि पति का शव अभी तक नहीं मिल पाया है।

21.

बागपत में बिजली गिरने से चार लोग झुलसे। खेत पर काम करते वक्त मजदूरों के ऊपर गिरी बिजली। इलाजा के दौरान एक की मौत, 3 लोगों का इलाज जारी है।

22.

मेरठ कचहरी में महिला ने किया हंगामा। महिला ने युवक पर लगाया शादी का झांसा देकर उत्पीड़न का आरोप।

23.

विक्की कौशल की तरह उनके भाई सनी कौशल भी फिल्मों में करियर बनाने में लगे हुए हैं। वह भंगड़ा पा ले फिल्म में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। सनी की फिल्म में भी एक सुपरहिट ओल्ड सॉन्ग का रिमिक्स वर्जन शामिल किया जाएगा जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान की सुपरहिट मूवी करण अर्जुन का पॉपुलर सॉन्ग भंगड़ा पा ले का रिमिक्स सुनने को मिलेगा।

24.

एक शख्स ने सलमान खान पर अपना फोन छीनने का आरोप लगाया है, सलमान के बॉडी गार्ड ने अपनी क्रॉस शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह शख्स सलमान खान की इजाजत के बिना उनका पीछा कर रहा था। साथ ही उनका विडियो भी बना रहा था। फोन छीनने की शिकायत करने वाले शख्स ने सलमान खान के खिलाफ लिखित शिकायत में कहा कि भले ही वह एक सिलेब्रिटी हैं, लेकिन किसी के गाड़ी में हाथ डालकर फोन को छीनना उचित नहीं है।

25.

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म में रणदीप हुड्डा पुलिस अधिकारी बनेंगे। रणदीप हुड्डा लीड रोल में होंगे और एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में वह एकदम अलग लुक में नजर आएंगे और लोगो को हसाते हुए भी दिखाई देगे।

26.

करीना कपूर इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में दिखाई देगी। इस फिल्म में वो इरफान खान के साथ रोमांस करती नजर नहीं आएंगी। इसमें उनका रोल अब तक के उनके सभी किरदार से अलग होगा।

27.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म में काफी बिजी हैं।कैटरीना कैफ जल्द ही पीटी ऊषा की बायोपिक में नजर आ सकती है। आपको बता दे कैट ने प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस किया हैं। ऐसे में फिल्म की डायरेक्टर रेवथी एस वर्मा ने कटरीना कैफ से मुलाकात की।

28.

अमेरिका और ओमान को पहली बार इंटरनेशनल वनडे टीम का दर्जा मिल गया है। ICC ने बुधवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की है। ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के मुकाबलों में ओमान ने अपने सभी तीन और अमेरिका ने दो मैच में जीत दर्ज की थी। अमेरिका की इस जीत में है इंडियन प्लेयर का हाथ है।

29.

डोमेस्टिक वनडे सीरीज में भी एक बड़ा हादसा देखने को मिला। एसेक्स के खिलाफ चल रहे एक मुकाबले में सरे के ऑलराउंडर रिकी क्लार्क बुरी तरह जख्मी हो गए। फील्डिंग करते वक्त उनके दाएं हाथ की उंगली टूट गई।

30.

IPL 2019 में कोलकाता की मैच में हुई वापसी, स्मिथ के रुप में राजस्थान को लगा तीसरा झटका।