ENBA अवॉर्ड्स में ABP Ganga को चैनल लॉन्च प्रोमो के लिए मिला अवॉर्ड
प्रतिष्ठित ENBA अवॉर्ड में एबीपी गंगा बड़ी कामयाबी मिली है। ENBA अवार्ड में एबीपी गंगा को सर्वश्रेष्ठ चैनल या प्रोग्राम प्रोमो अवार्ड (प्रथम रनर अप) मिला है।
![ENBA अवॉर्ड्स में ABP Ganga को चैनल लॉन्च प्रोमो के लिए मिला अवॉर्ड ABP Ganga wins Best Channel or Program Promo Hindi ENBA Awards ENBA अवॉर्ड्स में ABP Ganga को चैनल लॉन्च प्रोमो के लिए मिला अवॉर्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/02/22231805/enba-award-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रतिष्ठित ENBA अवॉर्ड में एबीपी गंगा बड़ी कामयाबी मिली है। ENBA अवार्ड में एबीपी गंगा को सर्वश्रेष्ठ चैनल या प्रोग्राम प्रोमो अवार्ड (प्रथम रनर अप) मिला है। एबीपी गंगा को ये अवॉर्ड चैनल लॉन्च प्रोमो के लिए मिला है। देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क में शुमार एबीपी ने साल 2019 में एबीपी गंगा न्यूज चैनल लॉन्च किया था।
एबीपी गंगा न्यूज चैनल में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की खबरों पर खास फोकस रहा। एबीपी न्यूज नेटवर्क एक भरोसे और विश्वास का नाम है। दर्शकों के इसी प्यार ने हमें निरंतर आगे बढ़ने और सच को सच की तर हदिखाने के लिए प्रेरित किया है। अपनी इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए हमने खबरों के प्रवाह को और आगे बढ़ाने का काम किया है। आज खबरों के इसी प्रवाह को आप एबीपी गंगा के रूप में देख रहे हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)