यूपी: बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडई, एबीपी के पत्रकार को बंधक बनाकर पीटा, कैमरा भी छीना
कन्नौज के सौरिख विकास खंड में एबीपी के पत्रकार को बुरी तरह पीटा गया है. पत्रकार नित्य मिश्रा ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन की कवरेज कर रहे थे.
![यूपी: बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडई, एबीपी के पत्रकार को बंधक बनाकर पीटा, कैमरा भी छीना abp journalist beaten by BJP workers in Kannauj यूपी: बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडई, एबीपी के पत्रकार को बंधक बनाकर पीटा, कैमरा भी छीना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/08/c549890428cf3fe15109f1db239b7e8a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कन्नौज. यूपी के कन्नौज जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडई देखने को मिली है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एबीपी के पत्रकार के साथ बदसलूकी की है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एबीपी के पत्रकार को पहले बंधक बनाया और फिर उनके साथ मारपीट भी की. इतना ही नहीं, कार्यकर्ताओं ने पत्रकार का कैमरा भी छीन लिया.
पत्रकार नित्य मिश्रा पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वो सौरिख विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की कवरेज कर रहे थे. हैरानी की बात है कि ये सब पुलिस के सामने हुआ है. पुलिस ये सब मूकदर्शक बनकर देखती रही. पत्रकार ने बताया की बीजेपी कार्यकर्ता ने उनकी आईडी भी तोड़ दी. पत्रकार नित्य मिश्रा ने बताया कि बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी वहां पर मौजूद थे.
क्या बोले एसपी?
वहीं, एसपी प्रशांत वर्मा ने कहा कि घटनास्थल पर एडिशनल एसपी को फोर्स के साथ भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पत्रकार पर हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं, डीएम राकेश मिश्रा ने कहा कि एडीएम और एडिशनल एसपी को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
सपा का निशाना
सपा एमएलसी उदयवीर सिंह ने कहा कि ये हमला पुलिस के लोगों ने ही कराया है. ये सब डीएम, एसपी की शह पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान सपा नेताओं के साथ भी अधिकारियों ने बदतमीजी की थी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ केस दर्ज किये जाने की मांग की है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लिया संज्ञान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मामले पर संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा की मीडिया पर हमला निंदनीय है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
अब यूपी में डेल्टा प्लस की दस्तक, गोरखपुर और देवरिया में मिला एक-एक मरीज
उत्तराखंड से अजय भट्ट मोदी मंत्रिमंडल में शामिल, BJP की ब्राह्मण वोटों को बांधे रखने की कोशिश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)