लखनऊ. एबीपी के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत के मामले में उनकी पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है. सुलभ की पत्नी ने बताया कि उनके पति के पीछे शराब माफिया पड़े हुए थे. पत्नी रेणुका ने आगे कहा कि उनके पति ने अपनी सुरक्षा के लिए गनर की मांग भी की थी. 


डिप्टी सीएम ने जताया दुख
वहीं, प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकार की मौत पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन भी दिया है. उन्होंने कहा कि दोषियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


क्या बोले एडीजी?
प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि सुलभ जिले में होने वाले अपराध की जानकारी बताते थे. उन्होंने बताया कि एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए सूचनाएं प्राप्त होती थी. एडीजी ने ये भी बताया कि सुलभ ने अपने साथियों द्वारा सूचनाएं लीक करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से उनकी जान को खतरा था. वहीं, शराब माफियों पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि दो आरोपियों ने सरेंडर कर दिया था. अज्ञात माफियाओं के खिलाफ भी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि सुलभ की मौत की जांच की जा रही है.


क्या है मामला?
बता दें कि बीती रात प्रतापगढ़ में एबीपी के संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. अपनी मौत से एक दिन पहले ही हत्या की आशंका जताई थी. उन्होंने प्रयागराज जोन के एडीजी को पत्र लिखकर शराब माफियाओं के हाथों हत्या का अंदेशा जताया था. उन्होंने पत्र लिखकर कहा था कि शराब माफियाओं से उनकी जान को खतरा है.


कथित सड़क हादसे में हुई मौत
बीती रात करीब साढ़े नौ बजे कटरा इलाके में उनकी बाइक के साथ कथित हादसा हो गया. ये हादसा उस वक्त हुआ जब सुलभ क्राइम ब्रांच द्वारा अपराधियों को पकड़े जाने की खबर की कवरेज कर घर लौट रहे थे. गंभीर रूप से घायल हुए सुलभ को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें:


यूपी: एबीपी गंगा के पत्रकार की संदिग्ध हालत में मौत, दो दिन पहले जताई थी हत्या की आशंका