AIMIM के साथ यूपी में BSP का अलायंस होगा सफल? सर्वे में मायावती के लिए जनता ने दिए ये संकेत
ABP Lok Sabha Chunav Survey 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि पार्टी चुनाव के पहले किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी. गठबंधन करने से हमारा वोट प्रतिशत भी घट जाता है और अन्य दल को फायदा होता है.
Lok Sabha Election Opinion Poll 2024: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने अपने 68वें जन्मदिन पर सोमवार को लोकसभा चुनाव में अकेले ही उतरने का ऐलान किया. जिसके बाद सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में हलचल मच गई. मायावती ने कहा है कि बीएसपी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. 2024 चुनाव में बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेगी. लोकसभा चुनाव अकेले लड़कर बेहतर रिजल्ट लाएंगे. गठबंधन में चुनाव से हमारी पार्टी को नुकसान होता है.
मायावती की इस घोषणा के बाद सियासी हलचल मचना तय थी. क्योंकि इंडिया गठबंधन के कई नेता चाह रहे थे कि मायावती विपक्षी गठबंधन में शामिल हो जाएं. इसी बीच मायावती के इस ऐलान को लेकर जनता की राय क्या है ये जानने के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए त्वरित सर्वे किया है. इस सर्वे के नतीजे बेहद हैरान करने वाले रहे हैं.
मायावती को नया मोर्चा बनाने से फायदा होगा?
सर्वे में सवाल किया गया कि क्या मायावती को ओवैसी और बाकी छोटे दलों से गठबंधन कर नया मोर्चा बनाने से फायदा होगा? इस सवाल के नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे हैं. सर्वे में शामिल लोगों में से 50 प्रतिशत का मानना है कि छोटे दलों से गठबंधन कर नया मोर्चा बनाने से मायावती को फायदा नहीं होगा. जबकि 32 प्रतिशत लोगों का मानना है कि फायदा होगा. वहीं 18 प्रतिशत ने पता नहीं में जवाब दिया.
क्या मायावती को ओवैसी और बाकी छोटे दलों से गठबंधन कर नया मोर्चा बनाने से फायदा होगा?
हां- 32%
नहीं- 50%
पता नहीं- 18%
नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ये ओपिनियन पोल किया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-