Madarsa Surver in UP: राजनीतिक पार्टियां 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) की तैयारियों में जुट गई हैं. हर पार्टियां अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने में लगी हुई है. ऐसे राजनीतिक माहौल में abp न्यूज आज देश की जनता का मूड दिखा रहा है. abp न्यूज के लिए सी-वोटर (C-Voter) ने सर्वे किया है. सर्वे में 6 हजार 222 लोगों से बात की गई है. सर्वे में कई तरह के सवाल पूछे गए. इनमें से यूपी सरकार द्वारा गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे (Madrassa Survery) कराए जाने को लेकर सवाल भी था. इसमें  60 फीसदी लोगों ने माना कि मदरसा का सर्वे कराने से 2024 में बीजेपी को फायदा होगा, जबकि 40 फीसदी ने माना कि इससे बीजेपी को चुनावी फायदा नहीं होगा. 


मदरसा सर्वे को लेकर पूछे गए थे ये सवाल


इस सर्वे में मदरसों के सर्वे को लेकर तीन सवाल किए गए थे. पहला यह कि यूपी में मदरसों का सर्वे सही है या गलत?, दूसरा, क्या यूपी की तरह देश भर के मदरसों का भी सर्वे होना चाहिए? और तीसरा और सबसे अहम सवाल कि क्या मदरसों का सर्वे 2024 में बीजेपी को फायदा देगा?. इस सर्वे के नतीजे बड़े रोचक आए और ज्यादातर लोगों ने इन सर्वे का जवाब 'हां' में दिया है.


सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी में मदरसों की जांच को लेकर विपक्ष हमलावर है. विपक्ष के साथ ही इस्लामिक संगठनों ने भी इसका विरोध किया है और बैठकें आयोजित की गई हैं.  वहीं बीजेपी और इसके सहयोगी पार्टियों ने इस सर्वे को सही करार दिया है. 


Deoband Crime News: यूपी में बढ़ रहा अफवाहों का दौर, देवबंद में बच्चा चोर समझकर एक मजदूर की गोली मारकर हत्या


लोगों ने दिया यह जवाब


यूपी में मदरसों का सर्वे सही है या गलत?, इस सवाल पर 69 फीसदी लोगों ने माना कि मदरसों का सर्वे बिल्कुल सही है, जबकि 31 फीसदी ने सर्वे को गलत करार दिया. वहीं जब यह पूछा गया कि क्या यूपी की तरह देशभर के मदरसों का भी सर्वे होना चाहिए तो यहां भी हां में जवाब देने वालों की संख्या अधिक थी. 75 फीसदी लोगों का मानना था कि सर्वे कराया जाना चाहिए. वहीं बीजेपी को 2024 चुनाव में इस सर्वे से फायदा होगा या नहीं, इस सवाल पर 60 फीसदी लोगों ने 'हां' में जवाब दिया. 


ये भी पढ़ें -


Sonbhadra News: सोनभद्र में लव जिहाद का मामला, 8 महीने की गर्भवती हुई 12 साल की लड़की, आरोपी गिरफ्तार