ABP News C-Voter Survey: देवभूमि उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी ने इसी साल मुख्यमंत्री का बदलाव किया गया है. पहले पार्टी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को सीएम बनाया. इसके बाद आखिरकार पुष्कर सिंह धामी को राज्य की कमान सौंपी गई. वहीं अब चुनाव में जनता किसे बतौर मुख्यमंत्री देखना चाहती है, इसके लिए एबीपी सी-वोटर ने जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की. इस सर्वे में पता लगाया गया कि इस बार उत्तराखंड की जनता किस पर भरोसा जता रही है. आइए जानते हैं कि इस बार देवभूमि में इस बार किसका राज हो सकता है. 


उत्तराखंड में किसे कितनी सीट?
कुल सीट- 70


कांग्रेस-  30-34
बीजेपी-  36-40
आप -    0-2
अन्य-     0-1


उत्तराखंड में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 70



कांग्रेस- 36%
बीजेपी- 41%
आप - 12%
अन्य- 11%


(नोट- एबीपी न्यूज़ के लिए सीवोटर ने पांचों चुनावी राज्यों का मूड जाना है इस सर्वे में 107000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 9 अक्टूबर 2021 से 11 नवंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.)


ये भी पढ़ें


ABP News C-Voter Survey: पंजाब में इस पार्टी की बन सकती है सरकार, जानिए क्या है जनता है चुनावी मूड


ABP News C-Voter Survey: योगी या अखिलेश, मायावती या फिर प्रियंका, जानें इस बार यूपी में किस पर लग सकती है जनता की मुहर