ABP News C-Voter Survey: अगले साल देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है. वहीं अब इसको लेकर सियासी हलचल भी तेज हो गई है. इनमें से सबसे अहम चुनाव है उत्तर प्रदेश का. सभी की निगाहें इसी राज्य पर हैं. अलग-अलग दल सूबे में अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी ये जनता को ही तय करना है. इसी के मद्देनजर चुनाव से पहले एबीपी सी-वोटर ने उत्तर प्रदेश की जनता का चुनावी मूड जानने के लिए सर्वे किया. तो चलिए जानते हैं इस बार जनता का क्या मूड है.  


यूपी में किसे कितनी सीट? 
कुल सीट- 403


बीजेपी+  213-221
एसपी+   152-160
बीएसपी   16-20
कांग्रेस     6-10
अन्य       2-6


यूपी में किसे कितने वोट? 
कुल सीट- 403


बीजेपी+ 41%
एसपी+  31 %
बीएसपी 15%
कांग्रेस 9%
अन्य 4%


यूपी में सीएम की पसंद कौन? 


योगी आदित्यनाथ- 41%
अखिलेश यादव- 32%
मायावती- 16%
प्रियंका गांधी- 5%
जयंत चौधरी- 2%
अन्य-  4%  


यूपी चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?


कानून व्यवस्था - 30%
राम मंदिर - 14%
किसान आंदोलन - 15%
बेरोजगारी - 17%
सामाजिक सौहार्द - 3%
इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, सड़क, पानी - 3%
महंगाई - 15 %
अन्य - 3 %


अखिलेश और ओपी राजभर के गठबंधन से बीजेपी को फायदा या नुकसान?


फायदा - 36%
नुकसान - 50%
कोई नुकसान नहीं - 8%
कह नहीं सकते - 6%


लखीमपुर खीरी कांड से बीजेपी को फायदा या नुकसान?


फायदा - 22%
नुकसान- 62%
कोई असर नहीं - 16%


क्या प्रियंका गांधी की सक्रियता से कांग्रेस को यूपी में फायदा होगा?


हां - 47%
नहीं - 53%


लखीमपुर खीरी कांड से बीजेपी को फायदा या नुकसान?


फायदा - 22%
नुकसान- 62%
कोई असर नहीं - 16%


(नोट- एबीपी न्यूज़ के लिए सीवोटर ने पांचों चुनावी राज्यों का मूड जाना है इस सर्वे में 107000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 9 अक्टूबर 2021 से 11 नवंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.)


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गढ़ 'आजमगढ़' में आज हुंकार भरेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जानें- पूरा कार्यक्रम


Gayatri Prasad Prajapati Convicted: गैंगरेप मामले में सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को उम्रकैद की सजा