ABP News Survey: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले यूपी का सियासी पारा एक बार फिर गर्म होने लगा है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीतियों के हिसाब से जनता को लुभाने में लग गए हैं. इस दौरान जनता को आकर्षित करने वाले फैसलों की भी काफी चर्चा है. अब इसी पर एबीपी न्यूज सी वोटर (ABP News C-Voter Survey) ने सर्वे किया है. वहीं इस सर्वे में लोगों ने चौंकाने वाला जवाब दिया है. ये सवाल अयोध्या (Ayodhya), काशी (Kashi) और मथुरा (Mathura) से जुड़ा हुआ है. 


सर्वे में पूछा गया कि क्या 2024 में अयोध्या-काशी-मथुरा का मुद्दा चुनाव पर असर डालेगा? इस सवाल पर 60 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां इन फैसलों से फायदा हो सकता है. वहीं, 40 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इससे नुकसान होगा. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद अब चुनावी जंग और तेज हो सकती है. 


क्या 2024 में अयोध्या-काशी-मथुरा का मुद्दा चुनाव पर असर डालेगा? 


फायदा- 60%
नुकसान- 40%


UP News: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा का 40 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य, मायावती ने इनको सौंपी जिम्मेदारी


बीजेपी के लिए रहा मुख्य मुद्दा
माना जाता है कि बीजेपी के लिए मथुरा, अयोध्या और काशी पहले ही मुख्य एजेंडे रहे हैं. बीजेपी पर हमेशा अयोध्या में राम मंदिर की वकालत करती रही है. कहा जाता है कि बीजेपी मथुरा से पश्चिम को, अयोध्या से अवध को और काशी से पूर्वांचल को साधती चली आ रही है. वहीं बीते दिनों ही वाराणसी जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एक फैसला भी सुनाया है.


2024 में लोकसभा चुनावों ने पार्टी को मतदाताओं के बीच अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए मजबूर कर दिया है. अयोध्या में राम मंदिर 2023 के अंत तक तैयार होने की संभावना है. जबकि बताया जा रहा है कि जनवरी 2024 तक राम मंदिर के पहले तले का निर्माण पूरा हो जाएगा. इसके अलावा जनवरी में ही नए मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा स्थापित हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


C-Voter Survey: ज्ञानवापी और मदरसों के सर्वे पर ओवैसी के बयान क्या भड़काने वाले थे? सर्वे में मिला चौंकाने वाला जवाब