ABP C Voter Survey: उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी (Varanasi) में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के परिसर का सर्वे जारी है. हाल ही में ज्ञानवापी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का बयान भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर हम उसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही. ज्ञानवापी के अंदर देव प्रतिमाएं हैं, ये प्रतिमाएं हिन्दुओं ने तो रखी नहीं है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा है. मुझे लगता है कि भगवान ने जिसे दृष्टि दी है वो इसे देखे. ज्ञानवापी में ज्योर्तिलिंग है, देव प्रतिमाएं है. सारी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह कह रही हैं? सरकार इस विवाद का हल निकालने की कोशिश कर रही है. हम इसका समाधान चाहते हैं.


सीएम योगी ने आगे कहा था, "मुस्लिम समाज की ओर से ज्ञानवापी को लेकर एतिहासिक गलती हुई है. मुझे लगता है कि ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज के तरफ से आना चाहिए कि साहब ये ऐतिहासिक गलती हुई और उस गलती के लिए हम चाहते हैं कि समाधान हो." सीएम योगी के इस बयान के बाद abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि, 'ज्ञानवापी विवाद पर मुस्लिम पक्ष से सीएम योगी की पहल करने की अपील को कैसे देखते हैं?' इस पर 57 प्रतिशत लोगों ने सीएम योगी की अपील को 'सही' कहा है. वहीं 37 प्रतिशत लोगों ने 'गलत', जबकि 7 प्रतिशत लोगों ने 'पता नहीं' जवाब दिया है.


ज्ञानवापी विवाद पर मुस्लिम पक्ष से सीएम योगी की पहल करने की अपील को कैसे देखते हैं?


सही- 56 फीसदी


गलत- 37 फीसदी


पता नहीं- 7 फीसदी



बता दें कि वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने को छोड़कर एएसआई की ओर इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सर्वे किया जा रहा है. रविवार को सर्वे का काम खत्म हो गया है. रविवार को एएसआई की टीम ने करीब 7 घंटे तक सर्वे किया. 4 अगस्त से ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम चल रहा है.


नोट- ज्ञानवापी पर सीएम योगी के बयान के बाद abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में 2,367 लोगों की राय ली गई है. सर्वे गुरुवार और शुक्रवार को किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें- Gyanvapi Survey News: ज्ञानवापी परिसर में जारी सर्वे के बीच मुस्लिम पक्ष ने दी बहिष्कार की चेतावनी, जानें- क्या है वजह?