ABP C Voter Survey: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जिसे देखते हुए सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी हैं, इनमें से कुछ राज्यों में तो इसी साल के अंत तक चुनाव होने हैं.


इन विधानसभा चुनावों को 2024 का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. जिसे लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. ऐसे चुनावी माहौल के बीच जनता के मन में क्या है ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. 


सीएम चेहरे को लेकर किया सवाल


इस सर्वे में सवाल किया गया कि बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान? इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले नतीजे सामने आए हैं. सर्वे में शामिल लोगों में से 41 प्रतिशत ने कहा कि बीजेपी को फायदा होगा. जबकि 43 प्रतिशत ने कहा कि नुकसान होगा. वहीं, 16 प्रतिशत ने कह नहीं सकते में जवाब दिया. 


बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ने से BJP को फायदा या नुकसान?
फायदा- 41%
नुकसान- 43%
कह नहीं सकते-16% 


मंत्रियों-सांसदों के चुनाव लड़ने से होगा फायदा?


इस सर्वे में सवाल किया गया कि केंद्रीय मंत्रियों-सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने का बीजेपी को फायदा होगा? इस सवाल के जवाब में 41 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बहुत ज्यादा फायदा होगा. जबकि 17 प्रतिशत ने कहा कि कुछ हद तक फायदा होगा. वहीं 34 प्रतिशत ने कहा कि फायदा नहीं होगा और 8 प्रतिशत ने कुछ नहीं कहा.  


इस सर्वे में एक और सवाल किया गया कि क्या केंद्रीय मंत्रियों-सांसदों को उतारने से सीएम पद के लिए बीजेपी में गुटबाजी बढ़ेगी? इसपर 46 प्रतिशत लोगों ने हां कहा और 37 प्रतिशत लोगों ने नहीं कहा. वहीं 17 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिन्होंने कह नहीं सकते में जवाब दिया.


नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 686 लोगों की राय ली गई है. सर्वे शनिवार से आज दोपहर तक किया गया है.  सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्व के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.  


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: यूपी कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच दारा सिंह चौहान की सीएम योगी से मुलाकात, मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह?