ABP News C Voter Survey: सर्वे के आंकड़ों ने चौंकाया, निकाय चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देगी सपा? जानें क्या बोली जनता
UP Nikay Chunav 2023: सी वोटर सर्वे के मुताबिक प्रदेश के 51% लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं. 14% कुछ हद तक संतुष्ट हैं. 9% कुछ हद तक असंतुष्ट हैं.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी में निकाय चुनाव जीतने के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दल एंड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए कोई भी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. उम्मीदवार तय करने में पार्टियां फूंक फूंककर कदम रख रही हैं. जिताउ उम्मीदवार को ही टिकट दिया जा रहा है. मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. एबीपी न्यूज के लिए एक ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है, जिसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है. सी वोटर सर्वे में बीजेपी निकाय चुनाव जीतती हुई दिखाई दे रही है.
निकाय चुनाव में किस पार्टी को कितना वोट?
सी वोटर सर्वे के मुताबिक निकाय चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी को 45% वोटर मिल रहे हैं, समाजवादी पार्टी को 31%, बसपा को 8%, कांग्रेस को 7% और अन्य को 9% वोट मिल रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ के काम-काज से कितने संतुष्ट?
सी वोटर सर्वे के मुताबिक प्रदेश के 50 प्रतिशत से ज्यादा यानी 51% लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं. 14% कुछ हद तक संतुष्ट हैं. 9 % कुछ हद तक असंतुष्ट हैं. 21% पूरी तरह असंतुष्ट हैं जबकि 5% का पता नहीं है.
बता दें कि प्रदेश में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में मतदान होना है. इसके बाद 13 मई को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में हैं. सपा और रालोद का गठबंधन है. बीजेपी इसबार मुसलमानों को भी टिकट देनें में पीछे नहीं है. वहीं बहुजन समाज पार्टी दलित-मुस्लिम समीकरण को साधने की कोशिश में है. पार्टी हर हाल में इसबार अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है. वहीं सपा भी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश कर रही है.