ABP News Survey UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा, इसके लिए 4 और 11 मई को वोटिंग होगी. वहीं इस चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव से पहले एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया है. इस सर्वे में यूपी निकाय चुनाव को लेकर जनता की राय ली गई है, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इस सर्वे के अनुसार यूपी में निकाय चुनाव में बीजेपी को सबसे अधिक वोट प्रतिशत मिलता दिखाई दे रहा है.
एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के अनुसार अगर किस पार्टी को सबसे अधिक वोट प्रतिशत मिल रहा है तो उसमें बीजेपी सबसे पहले नंबर पर है. जिसमें बीजेपी को 45 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 31 प्रतिशत, बसपा को 8 प्रतिशत, कांग्रेस को 7 प्रतिशत और अन्य को 9 प्रतिशत वोट मिल रहा है. इसके साथ ही इस सर्वे में यह भी जानने की कोशिश की गई है कि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के काम-काज से कितने प्रतिशत लोग संतुष्ट हैं. जिसमें 51 प्रतिशत लोग पूरी तरह से संतुष्ट हैं, 14 प्रतिशत कुछ हद तक संतुष्ट, 9 प्रतिशत कुछ हद तक असंतुष्ट 21 प्रतिशत पूरी तरह असंतुष्ट और 5 प्रतिशत का जवाब पता नहीं है.
इसके साथ ही इस सर्वे में यूपी की जनता से यह भी पूछा गया कि माफिया अतीक की हत्या और उसके बेटे असद के एनकाउंटर से यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी को फायदा या नुकसान होगा. इस सवाल पर यूपी के 47 प्रतिशत लोगों ने फायदा बताया. इसके साथ ही 27 प्रतिशत ने नुकसान, 15 प्रतिशत ने कोई फर्क नहीं और 11 प्रतिशत ने पता नहीं कहा है. मतलब साफ है कि यह सर्वे अधिकत बीजेपी के पक्ष में जा रहा है और यूपी निकाय चुनाव में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को फायदा मिलता दिख रहा है.