UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी में निकाय चुनाव की सरगर्मियों के बीच सबसे हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी (Varanasi) की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि यहां से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सांसद हैं. इस वजह से यह सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. पार्टी हर हाल में यह सीट जीतना चाहेगी. ऐसा इसलिए भी क्योंकि अगले ही साल लोकसभा के चुनाव होने हैं और माना जा रहा है कि पीएम मोदी इसबार भी इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. यूपी में नगर निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि इस चुनाव से ही पता चल जाएगा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कौन सी पार्टी को बढ़त मिलेगी.
किसके पक्ष में कितने
मेयर चुनाव के लिए वाराणसी में बीजेपी के पक्ष में ज्यादार मतदाता हैं. इस हिसाब से यहां बीजेपी को भारी जीत मिल सकती है. सर्वे में 52.9% वोटर्स ने बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की बात कही. मुख्य विपक्षी सपा के पक्ष में 24% वोटर हैं. बीएसपी के पक्ष में 5.7% वोटर हैं. कांग्रेस के पक्ष में 7.3% वोटर हैं. वहीं अन्य उम्मीदवारों के पक्ष में 10.1% हैं. यह वोट प्रतिशत तब सामने आया जब सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव में किसे वोट देंगे?
बीजेपी के पक्ष में माहौल
एबीपी न्यूज सी वोटर ने पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में जनता का मूड जानने की कोशिश की है. इस सर्वे से लोकसभा चुनाव के लिए कुछ संकेत मिले हैं. वाराणसी में ज्यादातर मतदाता अभी भी बीजेपी के पक्ष में बढ़ चढ़कर मतदान करने के मूड में हैं. प्रदेश में एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे में 7 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया है. यह सर्वे प्रदेश की सभी 17 नगर निगम सीटों पर कराए गए. इसमें मेयर चुनाव के वोट पैटर्न के जरिये संबंधित सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए भी मूड समझने की कोशिश की गई है.