ABP News C-Voter Survey: यूपी में इस बार किसे मिलेगी सत्ता की कमान, किसे मिल सकते हैं कितने वोट, जानिए क्या कहता है सर्वे
ABP News C-Voter Survey: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. वहीं एबीपी न्यूज और सी-वोटर के सर्वे में बीजेपी के एक बार फिर प्रदेश में बड़ी पार्टी बनकर उभरने की संभावना है.
![ABP News C-Voter Survey: यूपी में इस बार किसे मिलेगी सत्ता की कमान, किसे मिल सकते हैं कितने वोट, जानिए क्या कहता है सर्वे ABP News C-Voter Survey Uttar Pradesh Assembly Election 2022, Which party can be in power this time in Uttar Pradesh, know survey ABP News C-Voter Survey: यूपी में इस बार किसे मिलेगी सत्ता की कमान, किसे मिल सकते हैं कितने वोट, जानिए क्या कहता है सर्वे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/03/1a82a9f88b63a344cf6aefc2a428bc8d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश मे विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं. यहां 403 सीटों पर इस बार सात चरणों में मतदान होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी से राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा.
वहीं विधानसभा चुनाव में जीत की लालसा के साथ सभी पार्टियों की तरफ से पूरी ताकत झोंकी जा चुकी है. इन सबके बीच एबीपी न्यूज सी वोटर ने ''ग्राउंड जीरो" पर जाकर पता किया है कि इस बार राज्य में किस पार्टी को कहां कितनी सीट मिलने की संभावना है. एबीपी न्यूज और सी-वोटर के ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. दरअसल इस बार भी यूपी की सत्ता पर बीजेपी ही काबिज होने की संभावना नजर आ रही है.
यूपी में फिर से सरकार बना सकती है बीजेपी
वोटों की बात करें तो एबीपी न्यूज और सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक प्रदेश में कुल 403 सीटों के लिए होन वाले चुनाव में बीजेपी को इस बार 42 फीसदी वोट मिलने की संभावना नजर आ रही है. वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के खाते में 33 फीसदी वोट जा सकते हैं. मायावत की बीएसपी को 13 फीसदी वोट मिल सकते हैं वहीं कांग्रेस को महज 7 फीसदी वोट मिलने के संभावना हैं. जबकि अन्य को 5 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
किसे कितनी मिल सकती हैं सीटें
वहीं सीटों की बात करें तो बीजेपी को इस बार 223 से 235 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं समाजवादी पार्टी को 145 सीटों से 157 सीटें मिल सकती हैं. बीएसपी के खाते में सर्वे के मुताबिक 8 से 16 सीटें जा सकती हैं. वहीं कांग्रेस को महज 3 से 7 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. जबकि अन्यों के खाते में 4 से 8 सीटें जा सकती हैं.
सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सीएम पद की पहली पसंद कौन है?
सी-वोटर सर्वे के मुताबिक, यूपी में मुख्यमंत्री पद के तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे आगे हैं. सर्वे में 43 फीसदी लोगों ने योगी को बतौर सीएम फिर से देखने की ख्वाहिश जताई है. वहीं 34 फीसदी लोग अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते है. 14 फीसदी लोग मायावती को मुख्यमंत्री के रूप में पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी को राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए 4 फीसदी लोगों ने पसंद किया है.
नोट: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में abp न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 89 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 12 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनल प्लस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें
UP News: बांदा एसओजी टीम ने किया अवैध शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, चार लोगों गिरफ्तार किया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)