ABP News Cvoter Survey: यूपी में कांग्रेस सपा-बसपा से करेगी गठबंधन? सर्वे में मिला चौंकाने वाला जवाब
ABP Cvoter Survey: इस सर्वे में लोगों से यह भी पूछा गया है कि सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलने से कांग्रेस को फायदा या नुकसान होगा. इस पर 43% लोगों का मानना है कि इससे फायदा होगा.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं, वहीं यूपी में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा भी अपनी रणनीति के साथ तैयार है. इसी बीच abp न्यूज़ के लिए सर्वे सी-वोटर ने किया है, जिसमें यूपी में कांग्रेस को किससे गठबंधन करना चाहिए इस बारे में लोगों से राय ली गई है. यह सर्वे इसी हफ्ते किया गया है और ऑल इंडिया सर्वे में 1 हजार 724 लोगों से बात की गई है. यूपी में कांग्रेस को किससे गठबंधन करना चाहिए इस सवाल का रिजल्ट चौंकाने वाला आया है.
ऑल इंडिया सर्वे में यूपी में कांग्रेस को किससे गठबंधन करना चाहिए, इस सवाल पर 18 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस का गठबंधन अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से होने की बात कही है. इसके अलावा 11 प्रतिशत लोगों ने मायावती की बसपा और 43 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि तीनों मिलकर लड़ें. इसके अलावा 28 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं कहा है.
ऑल इंडिया सर्वे
यूपी में कांग्रेस को किससे गठबंधन करना चाहिए ?
स्रोत- सी वोटर
एसपी -18%
बीएसपी -11%
तीनों मिलकर लड़ें-43%
पता नहीं-28%
इसके अलावा इस सर्वे में लोगों से यह भी पूछा गया है कि सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलने से कांग्रेस को फायदा या नुकसान होगा. इस पर 43% लोगों का मानना है कि इससे फायदा होगा, वहीं 36% ने नुकसान और 21% ने पता नहीं कहा. वहीं जब जनता से पूछा गया कि बीजेपी ने प्रियंका को चुनावी हिंदू कहा है क्या आप इससे सहमत हैं. इस सवाल पर 49% सहमत, 43% असहमत और 8% ने पता नहीं का जवाब दिया.
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ जिम्मेदार नहीं है. ऑल इंडिया सर्वे में 1 हजार 724 लोगों से बात की गई है. इसी हफ्ते सर्वे किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.