ABP Cvoter Survey: यूपी में सीएम योगी की होगी वापसी या अखिलेश यादव-मायावती मारेंगे बाजी? पढ़ें सर्वे के आंकड़े
Cvoter Survey for UP Election 2022: इस सर्वे में यह साफ नजर आ रहा है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी सत्ता में वापसी कर सकती है. हालांकि 2017 के मुकाबले सीटें जरूर कम होती दिख रही हैं.
ABP Cvoter Survey for UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने अभियान तेज कर दिया है. सत्ताधारी बीजेपी, मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस के अलावा छोटे दलों ने भी रैलियों और सम्मेलनों के माध्यम से जनता को लुभाना शुरू कर दिया है. इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे एजेंसी सी वोटर ने यूपी की जनता का मन टटोला है.
इस सर्वे में यह साफ नजर आ रहा है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी सत्ता में वापसी कर सकती है. हालांकि 2017 के मुकाबले सीटें जरूर कम होती दिख रही हैं. लेकिन सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी बहुमत से 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी कर सकती है.
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 41 फीसदी, सपा को 32 फीसदी और बीएसपी को 15 फीसदी वोट मिल सकते हैं. प्रियंका गांधी के प्रयासों के बावजूद भी कांग्रेस बुहत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करती नहीं दिख रही है और पार्टी के खाते में 6 फीसदी वोट शेयर ही जाते दिख रहे हैं. वहीं अन्य को भी 6 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
यूपी में किसे कितने वोट?
कुल सीट- 403
BJP+ 41%
SP+ 32%
BSP- 15%
कांग्रेस- 6%
अन्य- 6%
उत्तर प्रदेश के सर्वे के मुताबिक वोट शेयर को अगर सीटों में तब्दील करें तो बीजेपी को 241-249, एसपी को 130-138, बीएसपी को 15-19 सीटें मिलती दिख रही है. कांग्रेस के खाते में तीन से सात सीटें आ सकती हैं. वहीं अन्य को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान है.
यूपी में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 403
BJP+ 241-249
SP+ 130-138
BSP- 15-19
कांग्रेस- 3-7
अन्य- 0-4
नोट- यूपी, पंजाब सहित देश के पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी राज्यों में राजनीतिक तापमान गर्म है. ऐसे माहौल में abp न्यूज के लिए C VOTER ने पांचों चुनावी राज्य का मूड जाना है. इस सर्वे में 98 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 4 सितंबर 2021 से 4 अक्टूबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.