ABP Ganga: सत्ता से लेकर अपराध तक, नहीं छूटेगी कोई खबर
एक साल पहले आज की ही तारीख यानि 15 अप्रैल को एबीपी न्यूज नेटवर्क की तरफ से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के करोड़ों दर्शकों के लिए एबीपी गंगा की शुरुआत हुई थी.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सटीक और भरोसेमंद खबरों की पहचान बन चुके आपके अपने चैनल एबीपी गंगा ने आज अपने सफर का पहला साल पूरा कर लिया. एक साल पहले आज की ही तारीख यानि 15 अप्रैल को एबीपी न्यूज नेटवर्क की तरफ से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के करोड़ों दर्शकों के लिए एबीपी गंगा की शुरुआत हुई थी.
गंगा के इस प्रवाह की पहली दस्तक में देश के तत्कालीन गृहमंत्री औऱ मौजूदा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए.
एबीपी गंगा के धमाकेदार आगाज को साथ मिला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
सशक्त और असरदार शुरुआत के साथ एबीपी गंगा हर अहम मौके पर हमेशा आपके भरोसे पर खरा उतरा और आपके प्यार ने ऐसे हर मौके पर एबीपी गंगा को बनाया उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भरोसेमंद चैनल.
चाहे मई 2019 के लोकसभा चुनावों में वोटरों का मिजाज भांपना हो या हर सीट के सटीक परिणाम, सरकार का कोई अहम फैसला हो या फिर देश या प्रदेश का बजट हो, एबीपी गंगा हर मोर्चे पर सबसे आगे रहा
आपके सरोकार से जुड़ी खबरों के सफर की शुरुआत के साथ ही एबीपी गंगा बेहद कम वक्त खबरों का एक जाना माना परखा हुआ नाम बन चुका है.
सिर्फ धारदार खबरें ही नहीं एबीपी गंगा ने अपनी प्राथमिकता में समाज और देश की सेवा करने वालों को सबसे ऊपर रखा और उन्हे वो सम्मान दिया जिसके वो हकदार हैं
खबरों की अपनी इस सतत यात्रा में एबीपी गंगा हर उस मुद्दे को सबसे पहले और सबसे जिम्मेदारी से पेश करता आ रहा है... जो यूपी उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के करोड़ों लोगों से सीधे जुड़ी रहीं
प्रदेश और देश की अहम खबरें ही नहीं बल्कि एबीपी गंगा आस्था धर्म और संस्कृति से जुड़े हर बड़े आयोजनों से भी दर्शकों को लगातार रूबरू कराता आ रहा है....
और आज जब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत पूरा देश कोरोना वायरस के वैश्विक संकट की वजह से ठहरा हुआ है... तब भी एबीपी गंगा यूपी उत्तराखंड समेत देश औऱ दुनिया की हर खबर अपने दर्शकों तक लगातार पहुंचा रहा है