नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए विरोध के दौरान जब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन हो रहे थे... तब एबीपी गंगा ने मौके पर मौजूद रहकर हर खबर हर तस्वीर आप तक सबसे पहले पहुंचाई

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में हुए घोटाले की खबर सबसे पहले एबीपी गंगा ने आपके सामने पेश किया... और तफ्सील से बताया कि महत्वाकांक्षी योजना कैसे भ्रष्टाचार की शिकार हो गई


उत्तर प्रदेश में लाखों बिजली कर्मचारियों के भविष्य निधि में हुए घोटाले को भी एबीपी गंगा ने सबसे पहले प्रदेश की जनता के सामने रखा



सिर्फ घोटाले ही नहीं उत्तर प्रदेश के नौनिहालों को सत्र शुरु होने के कई दिनों बाद भी जब बस्ते किताबें और कपड़े नहीं मिले... तब एबीपी गंगा ने शिक्षा विभाग को नींद से जगाया

बीते एक साल में ऐसी तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने में एबीपी गंगा संवाददाताओं ने कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.. लेकिन सच को आप तक पहुंचाने में एबीपी गंगा कभी डिगा नहीं



उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फैले एबीपी गंगा के तमाम रिपोर्टर आप तक खबर पहुंचाने तक ही नहीं बल्कि उसके असर तक हर खबर से जुड़े रहते हैं


सरकार, आम आदमी से सरोकार और सियासत नहीं बल्कि समाज से जुड़ी खबरों को भी एबीपी गंगा संवाददाताओं ने पूरी तरजीह दी


सत्ता का मेल हो या फिर भ्रष्ट तंत्र का खेल या आम आदमी की सुरक्षा आपसे जुड़े हर मुद्दे पर हमारे संवाददाता हर हकीकत से आपको रूबरू कराने के लिए हर वक्त मुस्तैद हैं


हाशिये पर पड़े जरूरतमंदों के हक पर डाका डालने की कोशिश हुई तब भी एबीपी गंगा ने सबसे पहले आगे आकर सत्ता से बेहिचक सवाल पूछे


खबरों की इसी धमाकेदार दस्तक का असर है कि सत्ता के शिखर तक गंगा के इस प्रवाह के साक्षी बने