UP Lok Sabha Election 2024: यूपी लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें जीतेगी BJP? राजनाथ सिंह ने किया बड़ा दावा
ABP Shikhar Sammelan में शुक्रवार को राजनाथ सिंह ने सवालों के जवाब दिए और बताया कि यूपी में बीजेपी कितनी सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.
ABP Shikhar Sammelan 2024: रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजनाथ सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. पत्रकार दिबांग के सवालों का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने बताया कि यूपी में बीजेपी कितनी सीटों पर जीतेगी. यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में 80 में से कितनी सीटें जीतेगी BJP? रक्षा मंत्री ने कहा कि इस संभावना को नकारा नहीं जा सकता है कि यूपी में बीजेपी सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.अब एक दो सीटें हो सकता है , कोई और जीत ले.
रक्षा मंत्री ने जनता के बीच अपनी साख बनाने में हमारी पार्टी और लीडरशिप कामयाब रहा है. यह पूछे जाने पर कि कौन सी 1-2 सीटें जीत सकते हैं, इस पर राजनाथ ने कहा कि मुझे वह सीटें भी जीतती हुईं दिख रही हैं.
मुख्तार पर भी दी प्रतिक्रिया
इसके अलावा राजनाथ ने मुख्तार अंसारी की मौत पर भी प्रतिक्रिया दी. राजनाथ से पूछा गया- मुख्तार अंसारी की मौत और उनको जहर दिए जाने के आरोपों पर क्या बोले राजनाथ सिंह? क्या मुख्तार अंसारी की मौत आने वाले चुनावों में बड़ा मुद्दा बनेगा? इस पर उन्होंने कहा कि जहर देने के आरोप बेबुनियाद हैं. कोई जांच कराना चाहे तो करा ले. रक्षा मंत्री ने कहा कि हार्ट अटैक आया था, उसके बाद उन्हें मेडिकल असिस्टेंस भी दी गई, लेकिन वे नहीं रहे. किसी की जेल में मृत्यु हो गई तो हम उसे भी देखेंगे तो हम सरकार कैसे चलाएंगे
इसके अलावा राजनाथ ने कहा कि चीन से भारत पराजित नहीं हुआ है. मुझे तकलीफ होती है जब विपक्ष के लोग सेना के पराक्रम और शौर्य प्रश्नचिह्न लगाने की कोशिश करते हैं. हमने इस मुद्दे पर संसद में कांग्रेस सरकार पर कभी आरोप नहीं लगाया.
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत पर ओपी राजभर ने साधी चुप्पी, कभी बताया था भाई और जान