ABP Shikhar Sammelan में अखिलेश यादव बोले- यूपी में सबसे कम FDI, ये केवल नाम की डबल इंजन सरकार
Samajwadi Party मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में केवल नाम की डबल इंजन सरकार है. राज्य में सबसे कम एफडीआई का निवेश है.
ABP Shikhar Sammelan 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने बजट 2024 के मुद्दे पर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. एबीपी शिखर सम्मेलन में पत्रकार रोहित सिंह सांवल के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि दावे तो बड़े बड़े हुए लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ. यूपी में निवेश के संदर्भ में अखिलेश ने दावा किया कि राज्य में सबसे कम एफडीआई आई है.
यह पूछे जाने पर कि बिहार और आंध्र प्रदेश को अगर पैकेज मिला है तो उससे वह नाराज क्यों हैं, इस पर अखिलेश ने कहा कि अगर सरकार चलाने के लिए पैकेज दे रहे हैं तो हो सकता है कल कोई और बड़ा पैकेज दे दें, सरकार ही न चले. सपा प्रमुख ने कहा कि वैसे हम लोग किसान और युवाओं के लिए पैकेज मांगते हैं लेकिन इस बार के बजट स्पीच में दिखा कि वहीं पैकेज मिला जहां से सरकार चलनी है.
'बच्चों को पढ़ाना और घर के बड़े बुजुर्गों...', अखिलेश यादव ने बजट पर मोदी सरकार को दी ये सलाह
अखिलेश ने कहा कि बिहार और आंध्र को ज्यादा पैकेज से हमें कोई शिकायत नहीं है. अगर आप आंध्र को राजधानी बनाने के लिए पैकेज दे रहे हैं तो कम से कम गोरखपुर और वाराणसी को भी 1-1 हजार करोड़ दे दें कम से कम वो तो न डूबें. बिहार के पैकेज देने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि राज्य की सबसे बड़ी समस्या बाढ़ है. आपको इसके लिए नेपाल सरकार से बात करनी होगी. यूपी की जितनी नदियां हैं वो सब बिहार जाती हैं. अगर आप सच में बिहार की मदद करना चाहते हैं तो आपको पहले यूपी की बाढ़ रोकनी होगी.
अखिलेश ने दावा किया कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार गिर जाएगी. ये कोई नई सरकार नहीं है. पुराने पीएम, पुराने मंत्री. ये चलने नहीं ये गिरने वाली सरकार है. कब गिरेगी ये पता नहीं.