ABP News Survey: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के चार साल शुक्रवार को पूरे हो रहे हैं. साल 2017 में 19 मार्च को योगी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होंगे. लेकिन इस दौरान बीजेपी के नेता और खुद सीएम योगी ये दावा करते रहे हैं कि उन्होंने यूपी में विकास की नई इबारत लिखी है. राम मंदिर से लेकर तीन तलाक कानून तक तमाम चुनावी वादों को पूरा करने का बीजेपी के नेता दावा करते हैं. लेकिन जनता क्या मूड क्या है यह समझने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ सर्वे किया है.
सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 43 फीसदी लोग ये मानते हैं कि योगी सरकार ने अपने चुनावी वादे पूरे किए हैं. वहीं 46 फीसदी लोग इसके विपरीत जवाब देते हैं. 11 फीसदी लोग ऐसे भी हैं जिनकी कोई राय नहीं है.
क्या योगी ने चुनावी वादे पूरे किए?
हां- 43%
नहीं- 46%
कह नहीं सकते- 11%
क्या चुनावी वादे पूरे हुए ?
(बीजेपी समर्थकों की राय)
हां- 59%
नहीं- 31%
कह नहीं सकते- 10%
योगी राज में भ्रष्टाचार काबू में आया ?
हां- 43%
नहीं- 44%
कह नहीं सकते- 13%
योगी राज में भ्रष्टाचार काबू में आया ?
(बीजेपी समर्थकों की राय)
हां- 57%
नहीं- 33%
कह नहीं सकते- 10%-12%
एबीपी न्यूज के लिए सर्वे एजेंसी सी वोटर ने यूपी की जनता का मन टटोला है. राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर 15 हजार 747 लोगों से बात की गई है.
ABP News Survey: क्या योगी सरकार के 'लव जिहाद कानून' का समर्थन करती है यूपी की जनता?