ABP Shikhar Sammelan 2024 Live: भूपेंद्र चौधरी बोले- 'विपक्ष ने हमेशा बांटने का काम किया है'
ABP Shikhar Sammelan 2024 Live: एबीपी न्यूज़ के विशेष कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय समेत तमाम नेता सवालों के जवाब देंगे.
LIVE
Background
ABP Shikhar Sammelan 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच एबीपी न्यूज़ आपके लिए लाया है विशेष कार्यक्रम शिखर सम्मेलन. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, काबीना मंत्री ओपी राजभर, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, सपा चीफ अखिलेश यादव समेत कई नेता उपस्थित होंगे. सभी यूपी से जुड़े जमीनी और सियासी मुद्दों के सवालों के जवाब देंगे.
शिखर सम्मेलन में सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी, नगीना सांसद चंद्रशेखर, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी, बीजेपी विधायक अदिति सिंह, जूही सिंह और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल भी शिरकत करेंगी.
एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना भेदभाव के नौकरी मिल रही है. हमने निजी और सरकारी क्षेत्र में नौकरियों और रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया. पहले कोई यूपी में निवेश नहीं करना चाहता था.
एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि साढ़े सात पहले यूपी के सामने पहचान का संकट था. पहले हालत बहुत ही खराब थी. आज तस्वीर बदली हुई है. साढ़े सात पहले और साढ़े सात बाद, इसकी पहचान बदली है. सात साल में यूपी दंगा और आराजकता से मुक्त हुआ है.
सीएम ने कहा कि प्रयागराज में आपने देखा होगा कि माफिया की जमीन पर गरीबों के लिए घर बन रहे हैं. आज यूपी में msme के माध्यम से, odop के माध्यम से रोजगार से जोड़ा है.
कोरोना के दौर का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि उस वक्त में अगर कोई श्रमिक आया तो हमने यह तय किया कि किसी को भी खाली हाथ नहीं जाने देंगे.
सीएम ने कहा कि उत्तरप्रदेश के माफियाओं से, राजनीती के माफियाकरण से, लोगों को नौकरी नहीं मिलती थी, गुंडागर्दी होती थी. पर हमने जो कहा वो कर के दिखाया. और आज परिणाम है. प्रदेश दंगा मुक्त हुआ. पहले यहां कोई आना नहीं चाहता था. आज इन्वेस्टमेंट आता है.
उपचुनाव में कामकाज की जगह क्यों खेला गया ध्रुवीकरण का दांव?
यूपी के उपचुनाव में कामकाज की जगह क्यों खेला गया ध्रुवीकरण का दांव?
— ABP News (@ABPNews) October 29, 2024
देखिए, महादंगल चित्रा त्रिपाठी @chitraaum के साथ@anuragspparty @rakeshbjpuphttps://t.co/smwhXUROiK#UttarPradesh #UPNews #UPByPoll #MahaDangalWithChitra #ChitraTripathiOnABP pic.twitter.com/2848YzgPoP
उपचुनाव में कामकाज की जगह क्यों खेला गया ध्रुवीकरण का दांव?
यूपी के उपचुनाव में कामकाज की जगह क्यों खेला गया ध्रुवीकरण का दांव?
— ABP News (@ABPNews) October 29, 2024
देखिए, महादंगल चित्रा त्रिपाठी @chitraaum के साथ@anuragspparty @rakeshbjpuphttps://t.co/smwhXUROiK#UttarPradesh #UPNews #UPByPoll #MahaDangalWithChitra #ChitraTripathiOnABP pic.twitter.com/2848YzgPoP
हमारी सरकार ने यूपी को दंगामुक्त बनाया- केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'अखिलेश यादव 27 तो छोड़िए 47 में भी नहीं आएंगे. उत्तर प्रदेश अब पहले वाला उत्तर प्रदेश नहीं है. हमारी सरकार ने यूपी को दंगामुक्त बनाया. हम तालमेल के साथ सरकार चला रहे हैं'
हम तालमेल के साथ सरकार चला रहे हैं- केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आदरणीय योगी जी हमारे मुख्यमंत्री हैं. हम उनके साथ मिलकर विकास कर रहे हैं. हम तालमेल के साथ सरकार चला रहे हैं. प्रधानमंत्री जी ने ये बात मंच से कही है.
बिना भेदभाव के सबको योजनाओं का लाभ दिया- केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम सबको एकजुट करके चलते हैं. सबका साथ और सबका विकास प्रधानमंत्री ने कहा है. हमने बिना भेदभाव के सबको योजनाओं का लाभ दिया है.