ABP Shikhar Sammelan 2024 Live: भूपेंद्र चौधरी बोले- 'विपक्ष ने हमेशा बांटने का काम किया है'
ABP Shikhar Sammelan 2024 Live: एबीपी न्यूज़ के विशेष कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय समेत तमाम नेता सवालों के जवाब देंगे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'अखिलेश यादव 27 तो छोड़िए 47 में भी नहीं आएंगे. उत्तर प्रदेश अब पहले वाला उत्तर प्रदेश नहीं है. हमारी सरकार ने यूपी को दंगामुक्त बनाया. हम तालमेल के साथ सरकार चला रहे हैं'
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आदरणीय योगी जी हमारे मुख्यमंत्री हैं. हम उनके साथ मिलकर विकास कर रहे हैं. हम तालमेल के साथ सरकार चला रहे हैं. प्रधानमंत्री जी ने ये बात मंच से कही है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम सबको एकजुट करके चलते हैं. सबका साथ और सबका विकास प्रधानमंत्री ने कहा है. हमने बिना भेदभाव के सबको योजनाओं का लाभ दिया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव 27 तो छोड़िए 47 में भी नहीं आएंगे. वह बीजेपी एक तरफा चुनाव लड़ रहा है. बीजेपी का सबका साथ और सबका विकास कर रही है.
एबीपी न्यूज़ से अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र चुनाव पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हम पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट है. महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस जीतेगा.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी से सावधान रहने की जरूरत है. यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान कई सीटों पर घपला किया गया.
सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह किसी लैब में तैयार हुआ था. अपने सबसे सुटेबल लीडर से नारा कहलवाया गया. जो लोग लॉ एंड ऑर्डर की बात कर रहे हैं, जिस राजधानी में हम बैठे हैं वहां पुलिस की हिरासत में मौत हो रही है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा ने यूपी में कांग्रेस को झटका नहीं दिया है. हम साथ हैं और सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. सवाल सीट नहीं जीत का है. इंडिया अलायंस साथ लड़ रही है. राहुल गांधी से बात होने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि बिना कांग्रेस के समर्थन यह संभव नहीं था.
काबीना मंत्री ने कहा कि बीजेपी बड़ी भाई है और उसका बड़ा प्लान है. हमारी हर बात सुनी जा रही है. हमारे मुद्दे पर बीजेपी हमारे साथ है.
यूपी उपचुनाव में एक भी सीट न मिलने पर निषाद पार्टी के नेता और योगी सरकार के काबीना मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यह बीजेपी है, बहुत कुछ देगी.
ABP न्यूज़ के शिखर सम्मलेन में अजय राय, कांग्रेस ने कहा - आज पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. इसे कांग्रेस बदलेगी. पूरे प्रदेश में इनके लोग दंगे करा रहें हैं. मोहित पांडेय से पहले अमन गौतम अभी मरा पुलिस कस्टडी में. हम गए उनके घर. योगी जी ने परंपरा शुरू की है की पीड़ित परिवार को ऑफिस बुला कर दुःख व्यक्त करना, यह बहुत गलत है. हम कांग्रेस पार्टी और समाजवाद पार्टी के लोग पीड़ित परिवार के घर जाते हैं.
एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने मोहित पांडेय और अमन गौतम की मौत पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पीड़ितों से मुलाकात की.अजय राय ने कहा कि हम जनता को जंगलराज से मुक्त करेंगे
सपा और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए काबीना मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि इन लोगों ने वंचितों और शोषितों को लूटा है.
यूपी उपचुनाव में एक भी सीट न पाकर भी ओपी राजभर प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने उपचुनाव के लिए सीक्रेट प्लान बताते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा कि हम पिछड़ों और वंचितों की लड़ाई लड़ रहे हैं.
कांग्रेस और सपा के अलायंस को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ये उपचुनाव हार जाएंगे और उसके बाद यह अलायंस टूट जाएगा.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमने जो कहा वो किया, राम मंदिर बनाया, धरा 370 हटाया. जम्मू कश्मीर में जहाँ संविधान लागु नहीं था वहां मोदी जी ने कानून लागू किया. बीजेपी ने अपना वादा किया. गरीबों को पक्का मकान मिला, अभी 3 करोड़ पक्का मकान और मिलेगा.
उपचुनाव में सहयोगियों की नाराजगी के सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम लोग मिल बैठकर तय करते हैं. हम सब गठबंधन के साथी मिलकर इंडिया अलायंस को परास्त करेंगे. निषाद पार्टी के सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि संजय निषाद मेरे मित्र हैं. हम प्रदेश को गुमराह नहीं होने देंगे.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपराधी के जाति देखने के विपक्ष के आरोप पर कहा कि यह बात वो लोग करते हैं जो लोग जाति देखकर अपराधियों के साथ दिखते हैं. हमारी सरकार पर करप्शन का दाग नहीं है.
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा की सरकार में बनी परियोजनाएं भ्रष्टाचार की इमारत हैं. आज यूपी में अमन चैन है. किसी की हैसियत नहीं है कि कोई भले शख्स की ओर आंख उठाकर देखे.
एबीपी शिखर सम्मेलन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उपचुनाव को लेकर कोई तनाव नहीं है. सभी 9 की 9 सीटे जीतेंगे. बीजेपी ने हर वादे पूरे किए हैं.
सीएम ने कहा कि विकास तभी सार्थक हो सकता है जब हम विरासत को साथ लेकर चलेंगे. शिखर सम्मलेन आम लोगों तक ये बात पहुंचाने का ध्यान दें, मैं ABP न्यूज़ के इस कार्यक्रम को अपनी शुभकामनाए देता हूँ.
सीएम योगी ने कहा कि उत्तरप्रदेश की स्थिति क्या थी ये किसी से छुपा हुआ नहीं है. उत्तरप्रदेश से जुड़ा कोई सामान्य नागरिक भी पहले कहीं चलता था, तो उसके सामने पहचान का संकट था. व्यापारी और उद्यमियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ती थी. पर आज पहचान का संकट नहीं है, आप देश के अंदर दुनिया के अंदर कहीं भी जाएगा, तो लोग जानेंगे की उत्तर प्रदेश का व्यक्ति है तो लोगों के मन में सम्म्मान पैदा होगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में अगर कोई कानून को ठेंगा दिखाएगा तो उसी तरह कानून भी अपराधी की गर्दन दबोचेगा. आज यूपी दुर्दांत माफियाओं से मुक्त है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना भेदभाव के नौकरी मिल रही है. हमने निजी और सरकारी क्षेत्र में नौकरियों और रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया. पहले कोई यूपी में निवेश नहीं करना चाहता था.
एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि साढ़े सात पहले यूपी के सामने पहचान का संकट था. पहले हालत बहुत ही खराब थी. आज तस्वीर बदली हुई है. साढ़े सात पहले और साढ़े सात बाद, इसकी पहचान बदली है.
बैकग्राउंड
ABP Shikhar Sammelan 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच एबीपी न्यूज़ आपके लिए लाया है विशेष कार्यक्रम शिखर सम्मेलन. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, काबीना मंत्री ओपी राजभर, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, सपा चीफ अखिलेश यादव समेत कई नेता उपस्थित होंगे. सभी यूपी से जुड़े जमीनी और सियासी मुद्दों के सवालों के जवाब देंगे.
शिखर सम्मेलन में सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी, नगीना सांसद चंद्रशेखर, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी, बीजेपी विधायक अदिति सिंह, जूही सिंह और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल भी शिरकत करेंगी.
एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना भेदभाव के नौकरी मिल रही है. हमने निजी और सरकारी क्षेत्र में नौकरियों और रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया. पहले कोई यूपी में निवेश नहीं करना चाहता था.
एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि साढ़े सात पहले यूपी के सामने पहचान का संकट था. पहले हालत बहुत ही खराब थी. आज तस्वीर बदली हुई है. साढ़े सात पहले और साढ़े सात बाद, इसकी पहचान बदली है. सात साल में यूपी दंगा और आराजकता से मुक्त हुआ है.
सीएम ने कहा कि प्रयागराज में आपने देखा होगा कि माफिया की जमीन पर गरीबों के लिए घर बन रहे हैं. आज यूपी में msme के माध्यम से, odop के माध्यम से रोजगार से जोड़ा है.
कोरोना के दौर का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि उस वक्त में अगर कोई श्रमिक आया तो हमने यह तय किया कि किसी को भी खाली हाथ नहीं जाने देंगे.
सीएम ने कहा कि उत्तरप्रदेश के माफियाओं से, राजनीती के माफियाकरण से, लोगों को नौकरी नहीं मिलती थी, गुंडागर्दी होती थी. पर हमने जो कहा वो कर के दिखाया. और आज परिणाम है. प्रदेश दंगा मुक्त हुआ. पहले यहां कोई आना नहीं चाहता था. आज इन्वेस्टमेंट आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -