UP Shikhar Sammelan: एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने उपचुनाव से लेकर उत्तर प्रदेश से जुड़े तमाम मुद्दों पर सवालों का जवाब दिया है. इस दौरान उनसे उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को सीट नहीं देने से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया है.
सम्मेलन के दौरान उनसे पूछा गया कि कांग्रेस पार्टी को आप जैसे को तैसे के अंदाज में जवाब दे रहे हैं. कहां वो पांच सीटें मांग रहे थे लेकिन आपने एक भी सीट उन्हें नहीं दी है. इसपर अखिलेश यादव ने कहा, 'सबसे पहले समाजवादी पार्टी ने कहा था और उसी पर आज भी हमलोग काम कर रहे हैं कि सवाल सीट का नहीं सवाल जीत का है.'
क्या मिला जवाब
सपा प्रमुख ने कहा, 'जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उसपर सपा के उम्मीदवार हैं और कांग्रेस का उन्हें समर्थन है. इंडिया गठबंधन और पीडीए की रणनीति पर चुनाव होने जा रहा है.' जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी से उसपर बात हुई थी? सपा प्रमुख ने कहा, 'रणनीति बन सकती थी या रणनीति तभी आगे आती जब कांग्रेस का समर्थन होता. हां कांग्रेस के बड़े नेताओं से मेरी बात हुई है.'
जब उनसे पूछा गया कि क्या लोकसभा चुनाव की तरह कांग्रेस के कार्यकर्ता सपा का साथ देंगे क्योंकि ऐसा लगता है कि उनके उत्साह पर पानी फिर चुका है? तब अखिलेश यादव ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी के जितने कार्यकर्ता हैं वो सभी समर्थन करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने उनकी सूची सपा के कार्यालय में पहुंचा भी दी है.'
ABP Shikhar Sammelan में बोले सीएम योगी- 'कानून उसकी गर्दन वैसे पकड़ेगा जैसे वो धज्जियां उड़ाता था'
क्यों उलझी थी बात
गौरतलब है कि उपचुनाव में कांग्रेस ने गठबंधन के लिए सपा से पांच सीटों की मांग रखी थी. लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद सपा ने अपने छह उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इसके बाद कहा गया कि कांग्रेस दो सीटों पर गठबंधन के लिए अड़ी हुई है और सपा ने उम्मीदवारों का ऐलान करने से पहले कांग्रेस से कोई बात नहीं की है.
लेकिन इसके बाद कांग्रेस ने किसी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा है. सभी 9 सीटों पर सपा ने उम्मीदवार उतारा है. सूत्रों की माने तो जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण के दौरान अखिलेश यादव और राहुल गांधी के बीच बात हुई थी. इसके बाद सीट शेयरिंग पर कोई विवाद नहीं रह गया था.