समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश यूनिट में कलह के दावों पर बड़ा दावा किया है. कन्नौज सांसद ने दावा किया कि लखनऊ और दिल्ली के इंजन टकरा रहे हैं. एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में पत्रकार रोहित सिंह सांवल के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यूपी के साथ भेदभाव हो रहा है.


अखिलेश ने कहा कि दिल्ली और लखनऊ के इंजन अगर टकारएंगे तो उसमें विपक्ष क्या करता है. मेरे बयान तो बाद में आते हैं लेकिन इंजन में जो डिब्बे लगे हैं उनको कुछ और सपने आते होंगे.


यह पूछे जाने पर कि क्या अखिलेश दोनों इंजनों को टकराने की रणनीति बना रहे हैं, अखिलेश ने कहा कि कुछ चीजें बाजार से सीखनी पड़ती हैं. अभी तो मॉनसून के बाद विंटर ऑफर भी आएगा. जब तक हटा नहीं लेंगे तब तक कुछ न कुछ तो ऑफर देना ही पड़ेगा.


.यूपी के साथ हो रहा भेदभाव- अखिलेश
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि यूपी से साथ भेदभाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि एम्स ,आईआईएम यूपी को नहीं मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी सरकार बहुत बुरी तरीके से चल रही है. इन्होंने डायल 100 सिस्टम को खराब कर दिया.


इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि सरकार का डाटा खुद कह रहा है कि बेरोजगारी बढ़ी है. सरकारी सेवक 8वें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे हैं और सरकार बजट में 5 हजार की नौकरी लेकर आती है. सरकार खुद स्पष्ट नहीं है. हर राज्य निवेश के लिए अपने राज्य में काम करता है. उत्तर प्रदेश ने भी किया. पूरे देश में सबसे कम एफडीआई उत्तर प्रदेश में आया है. इस बार की बजट स्पीच आई तो दिखा कि सरकार ने सिर्फ वहीं पैसा दिया जहां सरकार चलाने के लिए जरूरत थी.


ABP Shikhar Sammelan में अखिलेश यादव बोले- यूपी में सबसे कम FDI, ये केवल नाम की डबल इंजन सरकार