ABP Shikhar Sammelan: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से जातीय जनगणना की बात दोहराई है. इससे हमारा समाज और मज़बूत होगा. उन्होंने कहा कि बिहार ने एक रास्ता दिखाया है देश को उसे देखना चाहिए. हमें पूरी उम्मीद है कि सरकार जातिगत जनगणना कराएगी और उसका डेटा भी सार्वजनिक करेगी.
सपा अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव आज एबीपी न्यूज के ख़ास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में शामिल हुए जिसमें उन्होंने यूपी उपचुनाव से लेकर इंडिया गठबंधन और जातीय जनगणना को लेकर अपनी बात कही, अखिलेश यादव से जब ये पूछा गया कि यूपीए की सरकार में जातीय जनगणना के आंकड़े क्यों नहीं सार्वजनिक किए गए तो इस पर उन्होंने कहा कि राजनीति के इतिहास और पुराने नेताओं ने क्या किया मैं इस पर नहीं जाना चाहता हूं. लेकिन आज जो पॉज़िटिव सोच है, आज की पीढ़ी जागरुक है वो जानती है वो ट्रांसपेरेंट सोसाइटी के दौर में चल रही है. आप कोई बात नहीं छुपा सकते.
जातीय जनगणना पर बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इसलिए जातीय जनगणना की बात कर रही है. इससे हमारा देश और मजबूत रहेगा. सपा के सत्ता में रहते हुए जातीय जनगणना नहीं कराने पर अखिलेश यादव ने कहा कि साल 2012 से 2017 तक हमें उम्मीद थी कि उस समय की सरकार ने जो भरोसा दिया था. हमें याद है कि नेताजी, शरद यादव, लालू यादव जी और दक्षिण के जितने भी नेता ने सभी ने जातिगत जनगणना की मांग की थी.
उन्होंने कहा कि उस समय जातिगत डेटा कलेक्ट हुआ लेकिन, वो सार्वजनिक नहीं हुआ. हमें उम्मीद इस बार जातिगत जनगणना होगी और उसका डेटा भी शेयर होगा. अगर बिहार ने ये रास्ता दिखाया है तो देश को ये देखना चाहिए और जातिगत जनगणना करानी चाहिए.
नीतीश कुमार की तारीफ की
इस दौरान उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि हम उनकी तब और ज्यादा तारीफ करेंगे जब वो उनका साथ छोड़कर आ जाए, क्योंकि हम उनके कहने से ही इंडिया गठबंधन में गए थे. अब वो हमें छोड़कर चले गए, लेकिन हम नहीं बदले. समय पर चीजें बदलती थी. कभी वो हमारे साथ थे, अब नहीं है. देश के बहुत सारे नेताओं को भरोसा है कि वो आएंगे.