ABP Shikhar Sammelan: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद का एक पोस्टर इन दिनों सुर्खियों में हैं जिसमें उन्होंने ख़ुद को 'सताईस का खेवनहार' बताया है. एनडीए में निषाद पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है ऐसे में उनके इस पोस्टर के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं. इस बीच उन्होंने आगे की रणनीति को लेकर बात की है. 


संजय निषाद ने एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन यूपी उपचुनाव और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि आज निषाद पार्टी बीजेपी के साथ खड़ी है इसलिए भाजपा शिखर पर है. भगवान राम का मंदिर बनाने का लम्बे समय से प्रयास किया जा रहा था लेकिन जब निषाद पार्टी बीजेपी के साथ आई तब मंदिर बना. 


सीट नहीं मिलने के सवाल पर कही ये बात
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि निषाद पार्टी के जुड़ते ही मंदिर बन गया. हमने पहले कांग्रेस, सपा और बसपा की नैया भी पार की थी और से हमने उन्हें उतार दिया है तब से वो मझधार में बैठे हुए हैं. यूपी उपचुनाव में सीट नहीं मिलने के सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि 'हमें सीट नहीं जीत चाहिए'. बीजेपी बड़ा भाई है. बड़े भाई की बड़ी सोच होती है.. बड़ा प्लान होता है. हो सकता है कि कुछ बड़ा दे दे. 


उन्होंने कहा कि बड़े लोग कभी ईंटा नहीं भीटा देते है जिससे ईंट बनती है, ये बीजेपी है बहुत कुछ देगी. टिकट नहीं दिए जाने पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग उनकी बात सुनते हैं. हमने इस बारे में बात की थी. उन्होंने वादा किया है कि दिवाली के बाद आरक्षण के मुद्दे पर हमारे साथ बैठेंगे. हमारा समाज सीट से ज़्यादा आरक्षण को लेकर गुस्से में है. मैंने आरक्षण को लेकर बात रखी थी. उन्होंने वादा किया है कि दीपावली के बाद आरक्षण के मुद्दे पर बैठेंगे. 


हमें पूरी उम्मीद है कि हमें आरक्षण मिलेगा. बीजेपी हमारी हर बात सुन रही है. हमारे मुद्दे पर साथ है. संजय निषाद 2027 में किसके खेवनहार होंगे. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे पोस्टर पर ऊपर मोदी और योगी की तस्वीर लगी है. हम एनडीए के साथ थे, अब भी है. आगे भी रहेंगे. 


ABP Shikhar Sammelan में बोले अखिलेश यादव- ये लोग गंगा मां से भी झूठ बोलते हैं, बटेंगे तो कटेंगे सबसे खराब नारा