ABP Shikhar Sammelan: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही है. जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपनी बात रखी है. उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन ने मिलकर ये तय किया है कि हम बीजेपी को हराएंगे. यूपी में जंगलराज चल रहा है. कांग्रेस इसे बदलेगी. यहीं नहीं इस दौरान उन्होंने जय श्रीराम को भी दिखावटी नारा करार दिया. 


अजय राय आज लखनऊ में आयोजित एबीपी न्यूज के ख़ास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है, कांग्रेस बदलेगी. सत्ताधारी दल के लोग दंगे करा रहे हैं. बहराइच में बीजेपी के विधायक ने अपने कार्यकर्ता पर दर्ज कराया है. 


कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
अजय राय ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि लखनऊ में मोहित पांडे और अमन गौतम पुलिस कस्टडी में मारे गए. हम उनके घर गए. लेकिन, योगी जी ने नई परंपरा शुरू की है. पीड़ित परिवार को ऑफिस बुला कर दुःख व्यक्त करना. ऐसा कहीं होता है जबकि हम कांग्रेस पार्टी और समाजवाद पार्टी भी पीड़ित परिवार के घर जाते हैं.


जय श्री राम के नारे को बताया दिखावटी
बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर अजय राय ने कहा कि बीजेपी को वोट नहीं मिल रहा है इसलिए बीजेपी और आरएसएस ऐसी बातें कर रही हैं. बीजेपी जो जय श्री राम का नारा लगा रही है वो दिखावटी और बनावटी है. उन्होंने कहा कि 'मैं तो सनातनी हूं. काशी का रहने वाला हूं, जहां हमेशा हर हर महादेव होता है. इनकी तरह दिखावटी नारा नहीं है. हमेशा से जय सियाराम कहा जाता था. बीजेपी और संघ के लोग 'जय श्रीराम' बोलते हैं. ये बनावटी और दिखावटी है, ये संघ और भाजपा का नारा है. अगर इन्होंने ईमानदारी से काम किया तो अयोध्या कैसे हार गए?


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बनारस में जहां बड़ी-बड़ी बातें की गई, वहां हजारों कोड़ो रुपये लगाए गए वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह राउंड हार गए. प्रधानमंत्री को जीतने के लिए सारे कुकर्म करने पड़े. यूपी में इंडिया गठबंधन मजबूती से खड़ा है. 2024 में नींव पड़ चुकी है, गठबंधन सभी 9 सीटों पर मबूती के साथ जीतेगा.


ABP Shikhar Sammelan: जाति जनगणना पर खुलकर बोले ओम प्रकाश राजभर, बताया- कब और कौन कराएगा ये काम?