ABP Shikhar Sammelan में ब्रजेश पाठक ने करहल-सीसामऊ सीट को लेकर किया दावा, सपा को लगेगा झटका!
ABP Shikhar Sammelan: यूपी की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि सीसामऊ और करहल सीट पर इस बार बीजेपी की जीत होगी, ये दोनों सीटें सपा का गढ़ मानी जाती है.
ABP Shikhar Sammelan: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मैनपुरी की करहल और कानपुर की सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि करहल में बीजेपी प्रत्याशी पर वहां की जनता भरोसा करती है. सत्ता के भूखे लोगों की सपने कभी पूरे नहीं होंगे.
ब्रजेश पाठक आज एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने यूपी उपचुनाव को लेकर खुलकर बात की. डिप्टी सीएम ने कहा कि उनकी पार्टी में उपचुनाव को लेकर कोई तनाव नहीं है, एनडीए गठबंधन के साथ हम प्रदेश में सभी 9 की 9 सीटों पर उपचुनाव जीतने जा रहा है. उन्होंने कहा कि करहल और सीसामऊ दोनों सीटों पर भी बीजेपी की जीत होगी.
यूपी उपचुनाव को लेकर किया दावा
डिप्टी सीएम ने कहा कि इन 9 सीटों पर जनता ने अपना मन बना लिया है, अब विपक्ष की बातों में आकर गुमराह होने वाली नहीं है. राज्य का क़ानून व्यवस्था में सुधार हुआ है. पहले प्रदेश को माफिया चलाते थे., लेकिन अब देखिये रात में बहन-बेटी चौराहे पर आइसक्रीम खाते दिख जाएंगी. हमारी सरकार ने लोगों से जो भी वादे किए थे उन्हें पूरा किया है. राम मंदिर बनाया, धारा 370 हटाई, जम्मू कश्मीर में जहां संविधान लागू नहीं था वहां मोदी जी ने कानून लागू किया.
WATCH | 2027 यूपी विधानसभा चुनाव के लिए क्या है भाजपा का प्लान? @SavalRohit | @brajeshpathakup | https://t.co/smwhXUROiK#BrajeshPathak #DeputyCM #UttarPradesh #ShikharSammelanOnABP pic.twitter.com/Jeglol6QJW
— ABP News (@ABPNews) October 29, 2024
बीजेपी ने अपना वादा पूरा किया. गरीबों को पक्का मकान मिला, अभी 3 करोड़ पक्का मकान और मिलेगा. यूपी में अपराधी की जाति देखकर एनकाउंटर के आरोप पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस प्रकार की बात वो करते है जिनके अन्दर अपराध भरा हुआ है. वहीं एनडीए में दूसरे सहयोगियों को सीट नहीं देने पर कहा- हमारे सहयोगी हमारे मित्र हैं. ये हमारी रणनीति है. निषाद जी मेरे मित्र है.
ब्रजेश पाठक ने परिवारवाद पर कहा कि सत्ता के भूखे लोगों के मुंगेरी लाल के रंगीन सपने कभी पूरे नहीं होंगे. ये के उपचुनाव के रिजल्ट आते ही, एक नानी के यहां चला जाएगा, ये सब बेकार बात है. हम अचानक जनता के सामने नहीं आते, बीजेपी के कार्यकर्ता हमेशा लोगों के साथ रहता है. जो भी व्यक्ति देश के लिए काम करना चाहता है, उसके लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा खुले है.