Aligarh Raja Mahendra University: अलीगढ़ मंडल के 400 से ज्यादा महाविद्यालय पहले भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से संबंध थे, जिस पर छात्रों की तरफ से परीक्षा में आये हुए नंबरों को लेकर तरह तरह के आरोप लगाए जाते थे. विश्वविद्यालय पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए छात्रों की तरफ से प्रदर्शन भी किए जाते. अलीगढ़ में बड़े स्तर पर छात्रों ने विश्वविद्यालय की मांग की थी. लंबे समय के बाद छात्रों को राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय की सौगात मिली. विश्वविद्यालय थाना लोधा क्षेत्र में चल रहा है, जिसका वीसी कार्यालय सिविल लाइन थाने के सामने चल रहा है.


आज राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय के वीसी कार्यालय में सैकड़ो की तादाद में छात्रों ने वाइस चांसलर कार्यालय के गेट पर लगे ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया. इस दैरान वाइस चांसलर और छात्रों के बीच कड़ी नोक झोंक हुई. छात्र छात्राओं की तरफ से धरना प्रदर्शन का कारण बीए की परीक्षा में कम अंकों से फेल करना बताया जा रहा है. पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर के छात्र नेता ने बताया कि आज राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय कार्यालय का घेराव किया गया. घेराव करने की सबसे बड़ी वजह यह है कि आए दिन जो सेमेस्टर की जो परीक्षाएं हो रही है, उसमें लगातार गिरावट आ रही है.


''वीसी बेईमान है और जानबूझकर परेशान कर रहा''


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर के छात्र नेता ने कहा कि छात्र परीक्षा देने के बाद अपनी परीक्षा के अनुसार अंक जोड़ते हैं तो अच्छे निकल कर आते हैं. वहीं परीक्षा के बाद जो परिणाम आ रहा है उसमें छात्रों को फेल किया जा रहा है. छात्र नेताओं का कहना है छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे. छात्र-छात्राओं को कहना है कि वीसी बेईमान है और जानबूझकर छात्र-छात्राओं को परेशान कर रहे हैं.


वीसी पर छात्रों ने फेंसी स्याही 


छात्रों ने वीसी के खिलाफ सड़क जाम करके नारेबाजी की और छात्राओं ने वीसी को चूड़ियां भेंट की और वीसी के ऊपर स्याही फेंकी गई.. वीसी चंद्रशेखर ने बच्चों को रिजल्ट में 5% की छूट देने का आश्वासन दिया और कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करेंगे. मौके पर एसीएम सेकंड सतीश कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को समझाकर उनकी समस्या का समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्राओं ने प्रदर्शन समाप्त किया. 


ये भी पढ़ें: बरेली में महिला समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित, ड्यूटी में कोताही करने पर SSP ने की कार्रवाई