मेरठ में पटाखा फोड़ने के दौरान हुआ हादसा, झुलस गए सगे भाई, अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो सगे भाई झुलस गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. परिजनों का कहना है कि बच्चे सुतली बम लाए थे और उसको फोड़ने के दौरान ये हादसा हो गया.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में लावड़ थाना क्षेत्र के खरदौनी गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में दो भाई घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा गंधक पोटाश पीसने के दौरान हुआ. जबकि, घायलों के परिजनों का कहना है की पटाखा फूटने की वजह से हादसा हुआ है.
झुलस गए सगे भाई धमाके की चपेट में आने से दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आनन-फानन में उन्हें मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खरदौनी गांव के रहने वाला सतीश मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है. सतीश की पत्नी चिकित्सक के यहां दवाई लेने गई थी, जबकि सतीश काम से नहीं लौटा था.
अस्पताल में कराया गया भर्ती आरोप है कि इसी दौरान एक बेटा बाजार से लाई गई गंधक पोटाश को पीसने लगा. गंधक पोटाश पीसने के दौरान अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट की चपेट में आने से युवक का एक हाथ फट गया और एक आंख क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, उसके छोटे भाई का चेहरा भी बुरी तरह झुलस गया. जानकारी मिलने पर माता-पिता और पड़ोसी घर की ओर दौड़ पड़े. आनन-फानन में दोनों घायलों को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों के परिजनों का कहना है कि बच्चे सुतली बम लाए थे और उसको फोड़ने के दौरान ये हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें: