Kaushambi Accident: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बारात निकलने से पहले चचेरे भाई समेत दो युवकों की गंगा में डूबकर मौत हो गई. डूबने की की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों ने पानी में डूबे युवकों को खोजबीन की. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दोनों को गंगा से बाहर निकाला. एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया और दूसरे की मौत अस्पताल में डॉक्टरों ने घोषित की. हादसे की खबर से शादी के घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम कराने अस्पताल भेज दिया. मृतकों में दिल्ली से आया एक युवक भी शामिल था. मौत की खबर सुनकर युवक के परिजन दिल्ली से रवाना हो गए. दर्दनाक हादसा कड़ा धाम क्षेत्र के अंबाई बुजुर्ग का है. सुरेश चंद्र के बेटे मुकेश कुमार की आज बारात थी.
मातम में बदलीं शादी की खुशियां
मुकेश दिल्ली की निजी कंपनी में काम करता है. काम करने के दौरान साहिल पठान नामक युवक से दोस्ती हो गई. बारात में शामिल होने के लिए साहिल पठान का 22 वर्षीय बेटा रियाज भी आया था. साहिल गंगा स्नान करने राम करन साहू और एक अन्य युवक के साथ लेहदरी घाट गया. गहरा पानी होने की वजह से साहिल गंगा में डूबने लगा. साहिल को डूबता देख राम करन ने बचाने की कोशिश की. इस दौरान राम करन भी डूबने लगा. घाट के बाहर खड़े युवक ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों को जानकारी दी. लोगों की भीड़ जुटने से पहले दोनों गंगा के गहरे पानी में समा चुके थे.
नहाने के दौरान गंगा नदी में हादसा
हादसे की खबर होने पर राम करन के परिजन मौके पर पहुंच गए. स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को गंगा से बाहर निकाला. तब तक साहिल की मौत हो चुकी थी. जीवित समझ कर परिजन राम करन को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने राम करन को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साहिल की मौत की खबर पर परिजन दिल्ली से कौशांबी के लिए निकल गए. शादी के घर में दो मौत से मातम पसरा है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कड़ा धाम थाना क्षेत्र में दो लोग स्नान करने आए थे. डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है. दोनों के शव बरामद हो गए हैं. पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है. हादसे से शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गई हैं. मामला दर्ज करने आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Rampur News: आजम खान ने फिर शुरू की अदावत, जया प्रदा पर किया पलटवार, कहा- 'सुना है मोहतरमा...'