कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में माघी पूर्णिमा के अवसर पर दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां गंगा में स्नान करने आए पांच लोग डूब गए. हालांकि, इस दौरान पुलिस सतर्क नजर आई और तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है.


दो लोग लापता
लापता लोगों की पहचान गोविंद और अनुज के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में मामा और भांजा बताए जा रहे हैं. दोनों को खोजने के लिए पुलिस का रेस्क्यू अभियान जारी है. मामला थाना सिकंदरपुर क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट का है.


सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
कासगंज में गंगा स्नान के दौरान हुई दुर्घटना को लेकर सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने पीड़ितों की सहायता करने और राहत कार्य को तेजी से चलाने की बात कही है.


ये भी पढ़ें:



महाराष्ट्र और केरल से यूपी आने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य, 7 दिनों का क्वारंटाइन जरूरी


प्रयागराज में आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है माघी पूर्णिमा का पर्व, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़