Accident In Kaushambi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) जिले के कड़ा धाम (Kada Dham) थाना क्षेत्र के रुकनपुर (Ruknupur) गांव में बृहस्पतिवार को तड़के एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें घर के बाहर चारपाई पर सो रहे व्यक्ति की दबकर मौत हो गई. ट्रक पलटने से रात में कोहराम मच गया. परिवार औऱ गांव के लोग जुट गए. सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंची. इस बीच पलटे ट्रक का ड्राइवर निकलकर भाग गया था.


मृतक के परिजनों में मचा कोहराम


इस घटनाक्रम के बारे में बताया गया कि रुकनपुर गांव निवासी भूरेलाल (50) खेती के सहारे परिवार का भरण पोषण करता था. गुरुवार की रात वह सड़क किनारे घर के बाहर चारपाई डालकर सो रहा था. रात करीब डेढ़ बजे एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक ठीक भूरेलाल की चारपाई पर पलटा जिसके नीचे वह दब गया. जोर की आवाज होने पर भूरेलाल के परिवार के साथ ही गांव वाले भी घबराकर जगे और वहां घटनास्थल पर पर पहुंचे. भूरेलाल की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.


हादसे ने किसान के परिवार को किया बेसहारा


ग्रामीणों ने ट्रक को पलटा और उसके नीचे भूरेलाल को दबा देख ग्रामीण स्तब्ध रह गए. ट्रक को लोग हटाकर भूरेलाल को हटा भी नहीं पा रहे थे. कुछ देर बाद थानाध्यक्ष चंद्र भूषण मौर्य पहुंचे फिर किसी तरह भूरेलाल को ट्रक के नीचे से निकाला. आधी रात के इस हादसे ने जहां एक व्यक्ति को मौत की नींद सुला दिया. वहीं उसके परिवार को भी गहरा गम दिया है. हादसे ने किसान के परिवार को बेसहारा कर दिया है. रात का यह वाकया उन्हें जिंदगी भर के लिए जख्म दे गया है. उनका कहना है कि ट्रक चालक की लापरवाही उनके लिए जिंदगी भर का नासूर बन गई है.


यह भी पढ़े-


Azamgarh By-poll: BJP इस भोजपुरी स्टार को आजमगढ़ से बना सकती है प्रत्याशी, सपा से डिंपल यादव लड़ सकती हैं चुनाव


UP Breaking News Live: कानपुर देहात के परौंख गांव पहुंचे CM योगी, विधानपरिषद चुनाव के लिए नामांकन शुरू