Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में सांसद ट्रॉफी के लिए मैदान की सफाई करने के दौरान हादसा हो गया. दरअसल, मैदान में एक शख्स कार चलाना सीख रहा था. इस दौरान मैदान की सफाई कर रहे तीन कर्मचारियों के ऊपर कार चढ़ गई. हादसे में तीनों घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिन्हें इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद अन्य सफाई कर्मचारियों में नाराजगी है. आरोपी कार चालक के खिलाफ इलाकाई थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है. उधर घायल दो सफाई कर्मचारियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.


कड़ा धाम कोतवाली के दारानगर स्थित फसइया मैदान में 21 को ब्लॉक स्तरीय सांसद ट्रॉफी का आयोजन होना है. प्रतियोगिता के सफलता के लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है. पंचायती राज विभाग के तमाम सफाई कर्मचारियों को लगाकर मैदानों की साफ सफाई कराई जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह मैदान में पंचायती राज विभाग कर्मचारी मैदान की सफाई कर रहे थे. इसी बीच एक व्यक्ति कार सीखने के लिए मैदान में कार लेकर आया. 


लापरवाही से कार चलाने का लगा आरोप 


आरोप है कि लापरवाही से कार चलाते हुए वह कर्मचारियों की तरफ आ गया. कार के पहिए के नीचे आकर उमेश, लालचंद्र और राकेश दब गए. हादसे में तीनों घायल हो गए. चीख पुकार सुन साथियों ने तीनों को उठाया. इसके बाद कार सहित चालक को भी पकड़ लिया गया. साथी कर्मचारियों ने आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए कड़ा सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उमेश और राकेश को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया. सफाई कर्मचारियों में नाराजगी देखने को मिली. उन्होंने कार सहित चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें :-


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड चुनाव में क्या होगी CM योगी की भूमिका? पुष्कर सिंह धामी ने दिया जवाब


UP Weather and Pollution Today: यूपी में मौसम ने ली करवट, पारा बढ़ने से ठंड पर लगाम, वायु प्रदूषण से नहीं मिल रही निजात