(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: अजमेर शरीफ जा रही बस का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट, 4 की मौत
Agra-Lucknow Expressway: देवरिया से अजमेर शरीफ जा रही बस में 46 सवारियां मोजूद थीं. इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई.
Agra-Lucknow Expressway News: उत्तर प्रदेश स्थित इटावा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात सड़क हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों के मारे जाने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक देवरिया और गोरखपुर से अजमेर शरीफ जा रही बस की टक्कर डंपर से हो गई. हादसे के वक्त बस में 46 सवारियां मौजूद थीं.
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि देवरिया, गोरखपुर से अजमेर शरीफ जा रही बस AR 0613 बी 4721 में 46 सवारियां मोजूद थीं. रात करीब 3 बजे बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई. इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत की सूचना है. अधिकारियों ने बताया कि यह बस देवरिया और गोरखपुर से राजस्थान स्थित अजमेर शरीफ तक जाती है.
घटना स्थल पर पहुंचे डीएम और एसपी
चश्मदीदों के मुताबिक सैफई थानान्तर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 3 बजे यह हादसा हुआ. 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए. घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया.
हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. अधिकारियों ने पीजीआई सैफई पहुंच कर घायलों हालचाल जाना औऱ डॉक्टरों को घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया. अधिकारियों ने सभी यात्रियों और घायलों की हर सम्भव मदद के निर्देश दिए.
डंपर में भरा हुआ था मोरंग
इटावा पुलिस ने एक बयान में कहा कि बस जिस डंपर से टकराई, उसमें मोरंग भरा हुआ था. घटना की सूचना के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया था.
पुलिस ने कहा कि मौके पर पहुंचकर सभी को बस से बाहर निकाला गया. शवों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरु कर दी गई है.