Accident in Mathura: यूपी (Uttar Pradesh) के मथुरा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दिल्ली-आगरा हाइवे पर एक अनियंत्रित कार खड़े ट्रक में जा घुसी. ये हादसा इतना भयंकर था कि इसमें कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. साथ ही हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए हायर सेन्टर रेफर किया गया है. 


दिल दहला देने वाला ये हादसा केडी मेडिकल के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी आठ लोग तड़के रायबरेली जा रहे थे. सभी लोग रायबरेली के ही रहने वाले हैं. घायलों में एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है. 


खबर के मुताबिक, रविवार तड़के धर्मेंद्र (35 वर्ष) निवासी रायबरेली अपने परिवार के साथ गुरुग्राम से स्विफ्ट कार से लौट रहे थे. कार उनका साला अनीश चला रहा था. मथुरा में दिल्ली-आगरा हाइवे पर केडी मेडिकल के सामने कार अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. तेज धमाके की आवाज सुन मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने धर्मेन्द्र (35 वर्ष), पत्नी लक्ष्मी (31 वर्ष), मोहिनी (19), कुसुमलता (26) को मृत घोषित कर दिया जबकि पूजा (22) की हालत गंभीर है. अन्य घायलों में धर्मेंद्र का बेटा अनिरुद्ध (6 वर्ष), साला अनीश, मोहित है.



ये भी पढ़ें:


Manish Gupta Death Case: आरोपी इंस्पेक्टर और दारोगा गिरफ्तार, 1-1 लाख रुपये का था इनाम


UP Election: छत्तीसगढ़ के सीएम का बड़ा दावा, बोले- यूपी में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में बनेगी कांग्रेस की सरकार