ओवरऑल पुलिसिंग में Bihar और Uttar Pradesh का प्रदर्शन सबसे खराब- IPF सर्वे
IPF स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स 2021 के अनुसार ओवरऑल पुलिसिंग में बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और पंजाब राज्य का प्रदर्शन सबसे खराब है. इनमें बिहार पहले स्थान पर है वहीं यूपी दूसरे नंबर पर है.
थिंक-टैंक इंडियन पुलिस फाउंडेशन द्वारा किए गए एक राष्ट्रव्यापी सर्वे के निष्कर्षों के अनुसार बिहार और यूपी की पुलिसिंग सबसे खराब है. इस सर्वे के मुताबिक बिहार ने ओवरऑल पुलिसिंग में सबसे कम स्कोर किया है, इसके बाद उत्तर प्रदेश का स्थान है.
उत्तर के राज्यों की तुलना में दक्षिणी राज्यों और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों का प्रदर्शन बेहतर है. आईपीएफ स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स 2021 के अनुसार ओवरऑल पुलिसिंग में हाईएक्सट स्कोर पाने वाले पांच राज्य-आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम, केरल और सिक्किम हैं. वहीं बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और पंजाब हैं का स्कोर सबसे कम है.
सर्वे राज्यों की पुलिस को बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा
बता दें कि यह सर्वे पीएम की स्मार्ट पुलिसिंग पहल पर विभिन्न राज्यों के प्रदर्शन का आकलन करने का एक प्रयास है. भारतीय पुलिस फाउंडेशन के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह ने कहा, हालांकि देश में 69 फीसदी लोग पुलिस व्यवस्था से संतुष्ट हैं, हमें उम्मीद है कि जहां कहीं भी खामियां होंगी, यह सर्वेक्षण राज्यों को बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा.
लगभग सभी श्रेणियों में बिहार और उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन खराब रहा
सर्वे में प्रश्नावली के 10 सेट थे, जिसमें पुलिस संवेदनशीलता, पहुंच, जवाबदेही और प्रौद्योगिकी अपनाने जैसे "योग्यता-आधारित संकेतक" के 6 सूचकांक और पुलिस की सत्यनिष्ठा से संबंधित "मूल्य-आधारित संकेतक" के तीन सूचकांक व "ट्रस्ट" का एक सूचकांक शामिल था. गौरतलब है कि लगभग सभी श्रेणियों में बिहार और उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन खराब रहा.
बिहार ने पांच श्रेणियों में सबसे कम स्कोर किया
बिहार ने 10 के स्केल पर पांच श्रेणियों में सबसे कम स्कोर किया. इनमें “पब्लिक ट्रस्ट इन पुलिसिंग” में बिहार को 5.98 स्कोर मिला, वहीं “ईमानदारी और भ्रष्टाचार मुक्त सेवा में 4.97” स्कोर, “प्रौद्योगिकी अपनाने में 5.81” स्कोर, “पुलिस उत्तरदायित्व” में 5.84 और "पुलिस की संवेदनशीलता" कैटेगिरी में 5.75 स्कोर मिला.
यूपी ने तीन कैटेगिरी में सबसे कम स्कोर किया
उत्तर प्रदेश ने तीन श्रेणियों में सबसे कम स्कोर किया है. इनमें यूपी पुलिस को "हेल्पफुल और फेंडली पुलिसिंग" में 5.59 स्कोर " फेयर और अनबायस्ड पुलिसिंग" में 5.27 स्कोर और "पुलिस जवाबदेही" में 5.80 स्कोर मिला है.
ओवरऑल पुलिसिंग में, बिहार ने 5.74 के साथ सबसे खराब स्कोर किया, इसके बाद उत्तर प्रदेश 5.81 का स्थान रहा.
ये भी पढ़ें