नई दिल्ली, एबीपी गंगा। पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में ग्राहकों के पैस फंस गये हैं। इस सदमें में संजय गुलाटी नाम के एक शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। संजय के बैंक में 90 लाख रुपये फंसे थे, जिसे वे निकाल नहीं पा रहे थे। जानकारी के मुताबिक सोमवार को संजय किला कोर्ट के सामने एक प्रदर्शन में भी शामिल रहे थे। हाल ही में संजय की जेट एयरवेज से नौकरी भी चली गई थी। दोहरे सदमे के चलते उनकी जान चली गई।


ये है पीएमसी बैंक का मामला


दरअसल, पीएमसी बैंक के डूबने की खबरें फैलते ही लोग पैसे निकालने के लिए बैंक में उमड़ पड़े थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई थी। पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक में ग्राहकों का 11500 करोड़ रुपया जमा है, बैंक की ब्रांच पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा में भी हैं।


गौरतलब है कि आरबीआई के आदेश के बाद पीएमसी बैंक न तो कोई नया लोन जारी कर सकता है और न ही कोई ग्राहक 25,000 रुपये से अधिक की निकासी कर सकता है। इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं और प्रवर्तन निदेशालय हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) से संबंधित अन्य कंपनियों के बारे में जांच कर रहा है।


तीसरी बार बढ़ाई लिमिट
रिजर्व बैंक ने 3 अक्टूबर को पीएमसी बैंक के ग्राहकों के लिए कैश निकालने की सीमा 10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी थी। अभी इस बैंक के ग्राहक अपने खातों से 40,000 रुपये तक निकाल सकते हैं जबकि पहले वे 25,000 रुपये ही निकाल सकते थे।