Bijnor News: यूपी के बिजनौर में एक नई नवेली दुल्हन से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है. जहां शिक्षा विभाग में काम करने वाले बाबू ने बस में सफर करने के दौरान युवती को अपनी बातों में ऐसा फंसाया कि वो उस पर भरोसा कर बैठी. इसके बाद वो उसे अपनी निजी स्कूल में ले गया, जहां उसकी कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप की कोशिश की, लेकिन तभी वहां पुलिस पहुंच गई और उसने आरोपी से महिला को बचा लिया. पुलिस ने आरोपी शहजाद के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
आरोपी शहजाद बिजनौर का रहने वाला है और पेशे से रामपुर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में बाबू के पद पर तैनात है इसके साथ ही होमगार्ड विभाग में कंपनी कमांडर के अवैतनिक पद पर भी है. आरोपी रामपुर से शाम को ड्यूटी पूरी करके बिजनौर अपने घर बस से आ रहा था, इसी दौरान एक महिला बस में बैठी थी, शहजाद ने महिला को अपनी बातों में लेकर बातचीत शुरू की और उसे यकीन दिला दिया कि वो उसकी बेटी-बहन के समान है. इसके बाद जब बस बिजनौर पहुंची तो वो महिला को बहला-फुसलाकर अपना घर बताकर निजी स्कूल में ले गया.
नशीला पदार्थ पिलाकर रेप की कोशिश
स्कूल में ले जाने के बाद आरोपी ने महिला की कोल्ड ड्रिंक में नशाला पदार्थ मिला दिया और उसकी अस्मत लूटने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद महिला ने खुद को बचाने के लिए शहजाद पर फिनाइल की बोतल देकर मारी, और चीखने लगी, तभी गली से सायरन बजाते हुए पुलिस की बाइक गुजर रही थी. महिला किसी तरह उससे आरोपी से छूटी और पुलिस वालों के पास जा पहुंची और उन्हें आपबीती सुनाई. इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है. पीड़िता की 12 मार्च को ही शादी हुई है. उसे डर था कि कहीं पति उसे तलाक न दे दे इसलिए उसने मीडिया से पूरी दूरी बनाकर रखी है.
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले पर एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने कहा कि आरोपी ने महिला को अपनी बातों में फंसाया और ये कहकर अपने घर ले गया कि रात को उसे बस नहीं मिलेगी, सुबह चली जाना. रात को करीब एक बजे आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी, जिसके बाद महिला ने बचाव करते हुए उसके सिर पर फिनाइल की बोतल मार दी. महिला की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया है, शहजाद को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करके न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया, अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है.
ये भी पढ़ें- UP News: उत्तर प्रदेश को जल्द मिलेगा नया डीजीपी, सरकार ने तेज की कवायद, जानें- रेस में कौन-कौन शामिल?