अमेठी एबीपी गंगा। अमेठी पुलिस पर हत्या का आरोप लगा है। दरअसल, लूट के एक आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है। वहीं, आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उसे जहर खिलाकर उसकी जान ले ली।


दरअसल, पिछली पांच अक्टूबर को पीपरपुर थाना क्षेत्र के परसोईया इलाके में यूको बैंक की दूसरी ब्रांच में पैसा जमा करने जा रहा मैनेजर से 26 लाख रुपये लूट लिए गए थे। लूट के मामले में पुलिस तथा स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सत्य प्रकाश शुक्ला (50) और उनके बेटों को बीती रात की रात करीब दो बजे घर से हिरासत में लिया था। पूछताछ के मकसद से हिरासत में लिये गये एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक के परिजन ने पुलिस पर हिरासत में प्रताड़ना देने और जहर खिलाने का आरोप लगाया है।


वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि सत्य प्रकाश शुक्ला ने दबिश के दौरान अपने घर में ही जहर खा लिया। रास्ते में तबीयत खराब होने पर उसे सुलतानपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। हालांकि, शुक्ला के परिजन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे बेहद प्रताड़ित किया और जहर खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।


अपर पुलिस अधीक्षक ने शुक्ला के परिजनों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस 26 लाख रुपये की लूट के मामले में पूछताछ के लिये उसे पकड़ने गयी थी तभी उसने घर के अंदर ही जहर खा लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।