औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव हरी का पुरवा में शनिवार देर रात नशेबाजी में एक शख्स ने तमंचे से दूसरे युवक को गोली मार दी. गोली लगने की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को इलाज के लिए सैफई रेफर किया गया है. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी युवक के पिता को हिरासत में ले लिया है.


जानकारी के मुताबिक, हरी का पुरवा गांव में योगेश और अंशुल में कहासुनी हुई थी. बात बढ़ने पर योगेश ने अंशुल पर फायर झोंक दिया. गोली अंशुल के दाहिनी तरफ कंधे के पास लगी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल होकर वहीं गिर गया. गोली मारने के बाद आरोपी युवक ने हवा में फायर करता हुआ मौके से भाग निकला. गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े. लोग घायल अंशुल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे सैफई रेफर कर दिया.



घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने अस्पताल पहुंचकर घायल युवक से घटना की जानकारी की. इस संबंध में सीओ ने बताया कि नशेबाजी को लेकर हुए विवाद में आरोपी योगेश ने अंशुल को गोली मार दी. मामले में आरोपी युवक के पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, साथ ही आरोपी की तलाश जारी है. ग्रामीणों ने बताया घायल अंशुल अपने रिश्तेदार के साथ ट्रक पर क्लीनर के तौर पर काम करता है. शनिवार सुबह ही ट्रक से वापस अपने गांव पहुंचा था.


यह भी पढ़ें:



कानपुर के एसएसपी समेत उत्तर प्रदेश में 15 IPS अधिकारियों के हुए तबादले


बलिया जिला कारागार के डिप्टी जेलर सहित चार जेलकर्मी निलंबित, कैदियों में मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल