सहारनपुर: मांगी हुई गाड़ी को बेच लखपति बनने का आइडिया पड़ा महंगा, सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी
सहारनपुर में एक शख्स ने किसी से चलाने के लिए गाड़ी मांगी और उसे बेचकर कटवा दी. किसी को उसकी हरकत का पता न चले इस वजह से उसने झूठा मुकदमा लिखवा दिया. पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस होश उस वक्त फाख्ता हो गए जब एक अभियुक्त जब्बार ने लूट के मामले में झूठा मुकदमा लिखवा दिया. पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि लूट तो हुई ही नहीं थी, बल्कि अभियुक्त ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ये लूट का मुकदमा लिखवाया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार मामला सहारनपुर जिले के थाना गंगोह क्षेत्र का है, जहां के रहने वाले जब्बार नाम के शख्स ने नोमान नाम के व्यक्ति से चलाने के लिए गाड़ी मांगी. जब्बार ने गाड़ी बेचकर कटवा दी. जब इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच की तो पाया की जब्बार ने ये गाड़ी नोमान नाम के व्यक्ति से चलाने के लिए मांगी थी और फिर उसे बेच दिया. किसी को उसकी हरकत का पता न चले इस वजह से उसने थाना गंगोह में लूट का झूठा मुकदमा लिखवा दिया. फिलहाल पुलिस ने नोमान की तहरीर पर जब्बार को बेची गई गाड़ी के पार्ट्स के साथ-साथ बेचे गए ट्रक के पैसों सहित गिरफ्तार कर लिया है.
तीन आरोपियों की तलाश जारी पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि नोमान ने पूछताछ में तीन और लोगों के शामिल होने की बात कही है. पुलिस तीनों आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ताकि जब्बार के साथ-साथ इस तरह के कृत्य करने वालों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.
यह भी पढ़ें: