ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा बीटा-2 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये. दोनों बदमाश मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या में वांछित चल रहे थे. दोनों पर 25-25 हजार का इनाम था. बदमाशों के पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, लूटी गई नगदी ज्वैलरी और बाइक बरामद की गई है. बता दें कि, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा 2 में एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्याकांड को अंजाम दिया था. दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. लूटपाट की नीयत से बुजुर्ग दम्पति की हत्या की थी. ग्रेटर नोएडा के डाढ़ा गोल चक्कर के मुठभेड़ हुई.


चेकिंग के दौरान पकड़े गये अपराधी


राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. हाई प्रोफाइल डबल मर्डर के मुख्य आरोपी सहित दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जहां पर 25 - 25 हजार के दो इनामी बदमाशों से बीटा 2 पुलिस की मुठभेड़ हो गई. दोनों शातिर बदमाश एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या के मामले में वांछित चल रहे थे. पांच दिन पहले अल्फा टू में एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या के बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए थे. पुलिस को सूचना मिली कि शातिर बदमाश ग्रेटर नोएडा में डाडा गोल चक्कर के पास घूम रहे हैं. उसी दौरान पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू कर दिया. शातिर बदमाश पुलिस को देखकर अलग दिशा में भागने लगे. बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, दोनों बदमाशों को पैर में गोली लग गई और उन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है.


अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है


डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी डबल मर्डर हत्याकांड के हैं. जिन्होंने 5 तारीख को दंपत्ति की घर के अंदर लूटपाट के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया था. जिनकी पहचान रोहित और सुभाष के रूप में हुई है. इनके पास से लूट के विदेशी करेंसी, मोबाइल, आभूषण व बाइक बरामद की गई है. इन दोनों की आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें.


UP: बुजुर्ग किसान पर घात लगाकर हमला, तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर मौत के घाट उतारा