मेरठ: मेरठ में दसवीं की छात्रा से गैंगरेप के मुख्य आरोपी को कोर्ट लाये जाने के दौरान पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की. इस दौरान उसने पुलिस पर फायर झोंकने की कोशिश की. वहीं, पुलिस ने जवाब कार्रवाई करते हुये आरोपी के पैर में गोली मारी. इस दौरान वह घायल हो गया. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. मेरठ ग्रामीण के एसपी केशव कुमार ने यह जानकारी दी.
कोर्ट में पेशी के दौरान भागने की कोशिश
गौरतलब है कि लखन और उसके तीन अन्य साथियों ने दो दिन पहले सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में 10 वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद जहर देकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी लखन और उसके साथी विकास को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने जानकारी देते हुये कहा कि, शनिवार को लखन और विकास को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. इसी दौरान आरोपी लखन ने जीप में बैठे हेड कांस्टेबल की पिस्टल छीन ली. जिसके बाद लखन और विकास पिस्टल से फायरिंग करते हुए जंगल मे घुस गए.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ आरोपी
सूचना मिलने पर पुलिस ने जंगल में कांबिंग करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से लखन घायल हो गया, जिसके बाद विकास को भी पुलिस टीम ने पकड़ लिया. आरोपियों के पास से हेड कांस्टेबल से छीनी हुई पिस्टल भी बरामद कर ली गई. पुलिस ने बताया कि घायल लखन को हॉस्पिटल ले जाया गया है. फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में भी पुलिस टीम दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें.
राकेश टिकैत पर हमले को लेकर किसान नेताओं का अल्टीमेटम, संसद मार्च की दी चेतावनी