(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पीलीभीत: शौचालयों के निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने का आरोप, सीडीओ ने कही कार्रवाई की बात
पीलीभीत में इन दिनों ग्राम पंचायतों में ग्राम समाज की भूमि पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. ग्रामीणों ने कई जगह प्रदर्शन कर निर्माण कार्य घोटाले की शिकायत संबंधित अधिकारियों ने कर कार्रवाई की मांग की है.
पीलीभीत, विक्रांत शर्मा: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में करीब 721 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री योजना के तहत गांव-गांव सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाना है. लेकिन, पीलीभीत में करीब 600 से अधिक ग्राम पंचायतों में बिना टेंडरिंग के ही ब्लॉक में तैनात संविदा कर्मी ने साठगांठ कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया. जिलाधिकरी से शिकायत की गई तो फर्जी तरीके से हुए टेंडरों को ग्राम पंचायत सचिवों ने खुद को बचाने लिए प्रक्रिया को निरस्त कर दिया. सीडीओ ने गुणवत्ता के आधार पर कार्य न होने पर कार्रवाई की बात कही है.
सीडीओ को सौंपी गई जांच पीलीभीत में इन दिनों ग्राम पंचायतों में ग्राम समाज की भूमि पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. जिसको लेकर सरकार की योजना के तहत बन रहे शौचालयों के निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही निर्माण सामग्री घटिया लगाए जाने का आरोप लग रहा है. ग्रामीणों ने कई जगह प्रदर्शन कर निर्माण कार्य घोटाले की शिकायत संबंधित अधिकारियों ने कर कार्रवाई की मांग की है. निर्माण कार्य में हो रहे घोटाले को लेकर डीएम ने सीडीओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं.
की जाएगी कार्रवाई सीडीओ श्री निवास शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 721 ग्राम पंचायत हैं, जिनमें से 637 की आईडी जनरेट करवा कर शौचालय का निर्माण कराया जाना है. वहीं, गुणवत्ता मामले कि शिकायत को लेकर जांच की जा रही है यदि कोई लापरवाही बरतने का मामला संज्ञान आया तो कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: